Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता एल्विश यादव पर हुआ केस, जानें क्या है पूरा माज़रा

मुंबई: बिग-बॉस ओटीटी 2′ के विनर और प्रसिद्ध यूट्यूबर एल्विश यादव चर्चे में आ गए हैं. बता दें कि उनके खिलाफ नोएडा में मुकदमा दर्ज हुआ है. जिसमें यूट्यूबर पर जहरीले सांपों की तस्करी करने और गैर कानूनी रूप से रेव पार्टी कार्यक्रम आयोजित करवाने का आरोप लगा है. हालांकि इस विवाद में एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा सेक्टर 49 में मुकदमा दर्ज हुआ है. जानिए आखिर क्या है पूरा माजरा….

यूट्यूबर पर लगा आरोप

यूट्यूबर एल्विश यादव पर आरोप लगा है कि उन्होंने रेव पार्टी में सांपों के जहर का इस्तेमाल करने के लिए इनकी तस्करी की है और इन आरोपों को लेकर यूट्यूबर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया गया है. हालांकि अभी तक एल्विश यादव की इस मामले में पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है लेकिन यूट्यूबर के प्रसंसक जरूर चिंता में आ गए हैं. साथ ही पुलिस ने रेव पार्टी के लिए सांप के जहर का इस्तेमाल करने के लिए तस्करी करने वाले गिरोह को धर दबोचा है. बता दें कि ये कार्यवाई नोएडा सेक्टर 51 में हुई थी.

बता दें कि आज कल एल्विश यादव जियो प्लेटफॉर्म के नए रियालिटी शो ‘टेम्टेशन आईलैंड’ को लेकर सुर्ख़ियों में हैं. हालांकि यूट्यूबर अभिषेक मल्हान के साथ शो में बतौर गेस्ट नजर आने वाले हैं. साथ ही वो लगातार नए म्यूजिक एलब्म को लेकर भी चर्चा में हैं. बता दें कि उनका उर्वशी रौतेला और फिर मनीषा रानी के साथ गाना भी रिलीज हुआ था.

Israel-hamas war: अमेरिकी देगा इजराइल को 14.5 अरब डॉलर की सैन्य मदद

Tags

Bigg Boss OTT 2case against elvish yadavElvish Yadavelvish yadav allegationselvish yadav caseelvish yadav controversyelvish yadav noidaelvish yadav rave partyelvish yadav snake smugglingNoida News in Hindi
विज्ञापन