मुंबई: युवा दिवस प्रतिवर्ष 12 जनवरी को मनाया जाता है. बता दें कि इस दिन आध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानन्द की जयंती भी है और इसे ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. स्वामी विवेकानन्द न केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व में अपने विचारों के लिए प्रसिद्ध हैं. जिस प्रकार स्वामी विवेकानन्द के विचार युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं. ऐसे ही बहुत सी बॉलीवुड की फिल्में हैं, जो युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है. तो आइये जाने इन फिल्मो के बारे में….
साल 2019 में आई दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘छिछोरे’ युवाओं पर बेस्ड है. बता दें कि इस फिल्म की कहानी युवाओं को हार के बाद भी जीवन में आगे बढ़ने की सीख दी गई है. इस फिल्म में सुशांत ऐसे तलाकशुदा पिता के भूमिका में नजर आए थे, जिसका बेटा पढ़ाई के तनाव से गुजर रहा होता है, और बेटा जब फेल हो जाता है, तो वो सुसाइड की कोशिश करता है, तब बतौर पिता सुशांत अपने बेटे को बताते हैं कि कॉलेज लाइफ में कैसे वो पीछे थे, लेकिन जीने का हौसला उन्होंने कभी नहीं छोड़ा और बाद में टॉपर बने.
फिल्म निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ’12वीं फेल’ हर उस युवा के लिए प्रेरणा की तरह है. जो गरीबी के चक्र को तोड़ने के लिए बहुत संघर्ष कर रहा है. बता दें कि इस फिल्म में दिखाया गया है कि एक गरीब परिवार का बेटा किस तरह संघर्षों के बाद आईपीएस अफसर बनता है, और ये युवाओं के धैर्य और श्रम की एक सच्ची कहानी है, जो फिल्म में विक्रांत मैसी ने अहम किरदार निभाई है.
जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ फिल्म भी युवाओं पर बेस्ड फिल्म है. दरअसल इस फिल्म में ऋतिक रोशन, अभय देओल, फरहान अख्तर, कल्कि और कटरीना कैफ जैसे कई स्टार्स नजर आए थे. इस फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ हमें बिना किसी पछतावे के पूरी जिंदगी जीने का सबसे महत्वपूर्ण संदेश देती है.
‘रंग दे बसंती’ फिल्म आज भी युवाओं पर सबसे शानदार फिल्मों में से एक है. बता दें कि इस फिल्म में सभी युवा दोस्तों ने मिलकर सच्चाई को सामने लाने के लिए शहीद भगत सिंह और राजगुरु जैसे कई क्रांतिकारियों वाले रास्ते का रुख किया था. बता दें कि इस फिल्म में आमिर खान, सोहा अली खान, कुणाल कपूर और आर माधवन कई अहम किरदार नजर आए थे. ये फिल्म साल 2006 में रिलीज हुई थी.
SAG Awards 2024: स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड्स शो की नॉमिनेशन की सूची हुई जारी
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…