नई दिल्ली: बिग बॉस 18 में नए टाइम गॉड और नॉमिनेशन टास्क के बाद घर का माहौल काफी गर्म हो जाता है. करण वीर मेहरा के सवाल पूछने पर सारा गुस्सा हो जाती हैं और उनसे बदतमीजी करने लगती हैं. सारा ने करण को गालियां दीं और उनके चेहरे पर पानी भी फेंक दिया. शो में जिस कंटेस्टेंट का दूसरे सदस्य के साथ रिश्ता है, उन्हें बुलाया गया और आपसी सहमति से किसी एक को नॉमिनेट होने के लिए कहा गया. ऐसे में बिग बॉस ने कशिश और सारा को एक साथ बुलाया था.
मेकर्स ने शो का नया प्रोमो जारी किया है. इस वीडियो में करणवीर मेहरा ने सारा से एक सवाल पूछा. लेकिन सारा गुस्से में जवाब देती हैं और देखते ही देखते मामला इतना बढ़ जाता है कि वह करण को गालियां भी देती हैं और उनके चेहरे पर पानी भी फेंक देती हैं. इस पर सभी घरवाले सारा को रोकने की कोशिश करते हैं. लेकिन सारा गुस्से से लाल हो जाती हैं.
वीडियो के स्टार्टिंग में दिखाया गया है कि करण मेहरा गार्डन में सारा से एक सवाल करते हैं की, आपसे ये खाना बनाने के लिए किसने कहा था? सारा, करण को घूरकर देखती हैं और कहती हैं, तेरे बाप ने बोला. इस पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए करण कहते हैं कि मेरे पिता को गए काफी समय हो गया है. इसके बाद सारा अविनाश से कहती हैं कि देखो, इसका चेहरा देखो. इसके बाद करण कहते हैं, अब वह अपने बाल नहीं खींच सकतीं. दुरुपयोग नहीं कर सकते.
पिछली बार जब वो नॉमिनेट हुई थीं तो ये ड्रामा हुआ था और कुछ करना है तो करो. करण वीर मेहरा की बात सुनकर सारा भड़क जाती हैं और गुस्से में कहती हैं कि तुम्हें क्लैयरिटी की जरूरत है… इसके बाद तुरंत वह अपनी बोतल से करण वीर मेहरा के चेहरे पर पानी फेंक देती हैं। हालांकि, करण की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बिग बॉस इस पर क्या एक्शन लेते हैं.
Also read…
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने सिडनी टेस्ट मैच के पहले…
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित…
गुजरात के कच्छ जिले में शनिवार को फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए।…
बॉलीवुडअभिनेत्री जान्हवी कपूर शनिवार को अपने कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ भगवान वेंकटेश्वर के…
ND vs AUS 5th Test: भारतीय टीम ने दूसरी पारी में अभी तक कुल 6…
Kalki 2898 AD नए साल के मौके पर जापान में रिलीज हो गई है। यहां…