मुंबई: सिंगर अदनान सामी (Adnan Sami) पर आरोप लगाते हुए उनके छोटे भाई जुनैद सामी ने कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं. गायक अदनान सामी को लेकर उनके छोटे भाई का ये दावा उनके फैंस को काफी हैरान कर देगा. वहीं जिस इंस्टाग्राम पोस्ट को शेयर कर जुनैद सामी ने ये गंभीर आरोप लगाए है, उसे उन्होंने अब डिलीट भी कर दिया है. साथ ही अपनी आवाज के लिए मशहूर अदनान सामी की भारतीय नागरिकता से संबंधित जुनैद ने चौंकाने वाला खुलासा किया है.
दरअसल सिंगर अदनान सामी को लेकर उनके छोटे भाई जुनैद सामी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था. जिसे अब जुनैद ने डिलीट कर दिया है. इस पोस्ट में जुनैद साभी ने लिखा- अब इमरान खान बनने का वक्त आ चुका है. मैं अपने बड़े भाई अदनान सामी को लेकर कई बड़े खुलासे करने जा रहा हूं. इस पोस्ट में आगे जुनैद ने लिखा- ऊपर वाले के अलावा मुझे अब किसी और का डर नहीं है. मैं ऐसा कुछ नहीं करना चाहता, परन्तु मुझे अब ऐसा करना पड़ेगा, क्योंकि अब सच का बाहर आना बहुत ही जरुरी हो गया है. मैं मेरे बड़े भाई अदनान सामी को चैलेंज देता हूं कि वो मेरे इन आरोपों में से किसी एक आरोप को भी गलत साबित कर दें.’
साथ ही जुनैद सामी ने अपनी इस इंस्टाग्राम पोस्ट में आगे दावा किया कि अदनान ने अपनी दूसरी पत्नी का अश्लील वीडियो बनाया और उसे दुनिया को दिखाने के लिए अदालत में पेश किया. इस इंस्टाग्राम पोस्ट द्वारा जुनैद सामी ने खुलासा किया है कि अदनान ने साल 2007- 2008 में अपनी दूसरी पत्नी सबा के साथ पॉर्न डीवीडी बनाई थी. अदनान समी ने अदालत में दावा किया था कि ये वीडियो सबा के ब्वॉयफ्रेंड ने बनाई है और डीवीडी को कोर्ट में दे दिया, जिससे पूरा हिंदुस्तान इसे देख सके. ये सभी बातें झूठ हैं.’
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अदनान सामी के भारतीय नागरिकता का भी जुनैद सामी ने अपने इस पोस्ट में जिक्र किया है. उन्होंने लिखा है कि अदनान ने इंडियन सिटीजनशिप इसलिए अपनाई क्योंकि उन्हें पाकिस्तान से अधिक वहां अच्छे पैसे मिलते हैं.
We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. जब आप सांस लेते हैं,…
हापुड़ में पिटबुल कुत्ते से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 73 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. उन्होंने सोमवार…
मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल में बिजली गिरने के साथ…
अतुल सुभाष के पिता ने रविवार को अपने बेटे को "परेशान" करने वालों के लिए…