मुंबई: बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ दर्शकों की पसंदीदा फिल्मों में से एक है। ये फिल्म भला किसकी फेवरेट नहीं होगी। आज फिल्म को रिलीज़ हुए पूरे 25 साल हो गए हैं। काजोल और सलमान की ये फिल्म साल 1998 में रिलीज़ हुई थी। लेकिन इस फिल्म का क्रेज आज भी जबरदस्त है। फिल्म का एक-एक सीन/गाना आज भी दर्शकों को भलीभांति याद है। इस फिल्म का गाना ओ ओ जाने जाना सुपरहिट रहा था। गाने में सलमान शर्टलेस अंदाज में दिखाई दिए थे, जिसे लेकर कॉन्ट्रोवर्सी भी हुई थी।
कुछ समय पहले डायरेक्टर सोहेल खान ने खुलासा किया था कि फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ के गाने “ओ ओ जाने जाना” को लेकर कुछ लोगों को लगा था कि इसमें सेक्स अपील दिखाने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि इस सॉन्ग ने बच्चों को अपनी फिटनेस को लेकर जागरूक किया है।
एक इवेंट के दौरान सोहेल खान ने बताया था, ”जब हमने ओ ओ जाने जाना गाना किया था तो कई लोगों ने कहा कि सलमान खान फिल्म में शर्टलेसथे, लेकिन क्या आप जानते है कि कितने बच्चों ने इस गाने को देखकर दूध पीना शुरू कर दिया था। दरअसल, औरतें अपने बच्चों से कहती थी कि सलमान जैसी बॉडी चाहिए, तो दूध पीना पड़ेगा।”
सोहेल खान ने कहा कि, ”आज जब कोई मॉडल या एक्टर अपनी बॉडी को फ्लॉन्ट करते हैं तो मैं इसे सकारात्मक रूप में देखता हूं, क्योंकि बच्चे उन्हें फॉलो करते हैं। आप बुरी आदतों के साथ अच्छी बॉडी नहीं बना सकते हैं। अगर आपको अच्छी बॉडी चाहिए तो उसके लिए अच्छी आदतें होनी चाहिए। इसलिए जब एक्टर अपनी फिटनेस दिखाते हैं तो लोग इसे सेक्स अपील के रूप के नजरिये के रूप में देखते हैं। बल्कि ये उनकी सेक्स अपील नहीं है।
फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ में सलमान खान और काजोल की जोड़ी ने दर्शकों के दिलों में अलग ही जगह बना ली थी। इससे पहले ये दोनों कलाकार कई फिल्मों में नजर आए थे लेकिन कपल के तौर पर ये पहली बार नजर आए थे। सलमान और काजोल के अलावा इस फिल्म में धर्मेंद्र, अरबाज खान, अंजला जावेरी, किरण खेर और अशोक सर्राफ भी नजर आए थे।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…