नई दिल्ली: छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरों से तहलका मचा दिया है। हाल ही में उन्होंने एक फोटोशूट कराया था, जिसकी बेहद बोल्ड तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल हुई थी। फोटोशूट के दौरान रुबीना दिलैक ने मोतियों वाला 2-पीस सूट पहना हुआ है। खुलेबाल में रुबीना और भी ज्यादा ग्लैमरस लग रही हैं। महज़ कुछ ही वक़्त में रुबीना की इन फोटोज पर लाखों लाइक्स आ गए।
आपको बता दें कि रुबीना दिलैक ने अपने करियर की शुरुआत 2008 में टीवी सीरीज छोटी बहू: सिंदूर बिन सुहागन से की थी। फिर उन्होंने पुनर्विवाह, जेनी और जीजू और देवों के देव जैसे हिट टीवी सीरीज में भी अपनी अदाकारी का हुनर दिखाया। इसके अलावा वह टीवी सीरीज शक्ति: अस्तित्व के एहसास की में मुख्य भूमिका में नजर आई थीं। फिलहाल रुबीना किसी भी टेलीविजन सीरीज में नजर नहीं आ रही हैं। पिछले साल उन्होंने फिल्म अर्ध से डेब्यू किया था। इसमें रुबीना राजपाल यादव के साथ नजर आईं।
आपको बता दें, बीते दिनों डांस रिहर्सल करते समय एक्ट्रेस के संग हादसा हो गया।डांस पार्टनर और कोरियोग्राफर सनम जौहर संग रुबीना प्रैक्टिस कर रही थीं।उस दौरान उनकी गर्दन में चोट आ गई है।‘बिग बॉस 14’ की विनर रहीं रुबीना दिलैक ने इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इस वीडियो में एक्ट्रेस ने दिखाया है कि उन्हें कैसे चोट लगी है।
इसके बाद एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने एक फोटो शेयर किया है, जिसमें उनकी गर्दन पर पट्टी लगी हुई नजर आ रही है। उनके गर्दन से लेकर कंधे तक पट्टी लगी हुई है। उसमें देखा जा सकता है कि सनम जौहर सामने से भागते हुए आते है और रुबीना के सिर पर जाने की कोशिश करते हैं,लेकिन वे कूद नहीं पाते हैं, जिस वजह से रुबीना की गर्दन में चोट लग जाती है। यह सीन डांस परफॉर्मेंस का एक हिस्सा रहता है।रुबीना ने वीडियो और फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि कुछ चीजें आपके हाथ में नहीं होती हैं। आप उन्हें कंट्रोल नहीं कर सकते हैं।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…