एकता कपूर से शो कुसुम से घर घर में पहचान बनाने वाली नौशीन अली सरदार तो आपको याद ही होंगी. लंबे समय से उन्होंने पर्दे से दूरियां बना ली हैं लेकिन आज उनकी कुछ लेटेस्ट फोटो सोशल मी़डिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें उन्हें देख आप वाकई चौंक जाएंगे.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एकता कपूर के कई शो सुपर डूपर हिट रहे. उनके टीवी शो ने कई चेहरो को घर घर में पहचान दिलाई. उन्हीं में से एक हैं नौशीन अली सरदार. नौशीन का नाम आते ही आपको उनका पॉपुलर शो कुसुम याद आ गया होगा. एकता कपूर के इस शो से नौशीन को काफी पहचान मिली. नौशीन ने बेशक पर्दे से दूरियां बना ली हैं लेकिन उनको याद करने वालों की आज भी कमी नहीं है. फिलहाल तो नौशीन की लेटेस्ट फोटो सामने आई है जिसमें उन्हें आप पहचान ही नहीं पाएंगे. कुसुम में साधारण सी दिखने वाली नौशील आज एकदम बदल गई हैं.
नौशीन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. इन तस्वीरों में वो काफी ग्लैमरस लग रही हैं. कलर्ड हेयर्स आंखों में लैंसेज और लुक भी बिल्कुल अलग. कुसुम देखने वाले दर्शकों के लिए नौशीन का ये अंदाज वाकई में चौंकाने वाला है. हालांकि वो इस अंदाज में भी काफी खूबसूरत लग रही हैं लेकिन उन्हें पहचानना थोड़ा मुश्किल हो रहा है. कुसुम में नौशीन, अनुज सक्सेना के अपोजिट नजर आईं थी और इनकी जोड़ी को दर्शकों ने काफी प्यार दिया. एकता कपूर का ये शो लंबे समय तक चला और जमकर टीआरपी बटोरा. आज अगर कुसुम की सीरीज बनती है जैसे कसौटी जिंदगी की पार्ट 2 बन रहा है तो यकीन है उसे भी दर्शक काफी पसंद करेंगे.
नौशीन ने लंबे समय बाद बींद बनूंगा घोड़ी चढूंगा से छोटे पर्दे पर वापसी की लेकिन इसके एक बार फिर से उन्होंने अभिनय से दूरी बना लीं. छोटे पर्दे के अलावा बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी नौशीन ने हाथ आजमाए लेकिन उनकी फिल्म थ्री बॉक्स ऑफिस पर कामयाब नहीं हो पाई. राहिल आजिम से ब्रेकअप के बाद नौशील चर्चा में आईं और अब उनकी ये ग्लैमर फोटो सुर्खियों में हैं.
https://www.instagram.com/p/BlsWkiTgQdD/?taken-by=nausheenalisardar
https://www.instagram.com/p/BlkUGECgSxP/?taken-by=nausheenalisardar
https://www.instagram.com/p/Bk2hKNTgVuw/?taken-by=nausheenalisardar
https://www.instagram.com/p/Bj9W-mvl5XH/?taken-by=nausheenalisardar
https://www.instagram.com/p/BlNZrcVn4XI/?taken-by=nausheenalisardar