मुंबई: अभिनेत्री नीना गुप्ता एक बार फिर सुर्खियों में हैं. बता दें इस बार एक्ट्रेस अपनी नई वेब सीरीज ‘1000 बेबीज’ को लेकर चर्चा में हैं। यह सीरीज मलयालम भाषा में रिलीज होने वाली है. वहीं रिलीज से पहले इसके दिल दहला देने वाले टीजर ने दर्शकों को हैरान कर दिया है। 80 के दशक से हिंदी सिनेमा का हिस्सा रहीं नीना गुप्ता ने 2018 में फिल्म ‘बधाई हो’ के साथ इंडस्ट्री में अपना कमबैक किया था और तब से वह लगातार चुनौतियों से भरे किरदार निभा रही हैं।

1000 Babies teaser: Neena Gupta 1000 Babies teaser: Neena Gupta

नीना गुप्ता का किरदार

वेब सीरीज ‘1000 बेबीज’ टीजर की शुरुआत एक घने जंगल में बने घर से होती है, जहां लाइट जल रही होती है। इसके बाद जंगल में खेलते कुछ बच्चों और एक महिला की झलक देखने को मिलती है। टीजर में एक औरत नर्स के कपड़ों में नजर आती है, जो रहस्यमयी ढंग से घूरती दिखाई दे रही है. वहीं उसके सामने खड़ी एक महिला रो रही होती है। इस डरावने माहौल में नीना गुप्ता का किरदार सामने आता है, जिसमें वह बिखरे बाल और डरते हुए नजर आती हैं।

बच्चों के रोने की आवाज

टीजर में नीना गुप्ता का किरदार कहता है, “मैं सभी बच्चों के एक साथ रोने की आवाज सुन सकती हूं।” उनके बीच की बातचीत दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देता है। नीना का यह अवतार दर्शकों के लिए बिलकुल नया है, जिसे देखने के लिए उनके फैंस बेहद उत्साहित हैं। 54 सेकेंड का यह टीजर दर्शकों को डराने के साथ-साथ उनकी एक्साइटमेंट भी बढ़ा रहा है। फैंस अब बेसब्री से इस सीरीज की रिलीज डेट का इंतजार कर रहे हैं। इस सीरीज में नीना गुप्ता का यह नया किरदार देखने लायक होगा, जिसने पहले ही दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली है।

यह भी पढ़ें: सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज डेट का हुआ ऐलान, जानें किस दिन सिनेमाघरों में मचाएगी धमाल