शाहरुख खान फिल्मों में अपनी एक्टिंग से अपने फैंस का दिल जीत लेते हैं. फिल्मों के अलावा वह प्राइवेट इवेंट्स में भी परफॉर्म करते हैं जिसके लिए वह करोड़ों रुपए चार्ज करते हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. शाहरुख को बॉलीवुड में आए तीन दशक से भी ज्यादा हो गए हैं. उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है. वह फिल्मों में काम करने के लिए करोड़ों रुपये लेते हैं. फिल्मों के अलावा शाहरुख निजी कार्यक्रमों में भी परफॉर्म करते हैं. हाल ही में शाहरुख ने एक प्राइवेंट कार्यक्रम में परफॉर्म किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आइए आपको बताते हैं कि शाहरुख एक इवेंट में काम करने के लिए कितना चार्ज करते हैं.
शाहरुख खान ने एक प्राइवेंट कार्यक्रम में पठान फिल्म के गाने झूमे जो पठान पर परफॉर्म किया. वहीं शाहरूख की इस वीडियो को देखकर फैंस काफी खुश हो रहे हैं. वीडियो में शाहरुख खान साल्ट एंड पेपर लुक में नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं.
सियासत डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख खान एक प्राइवेट इवेंट में परफॉर्म करने के लिए 3 करोड़ रुपये लेते हैं. शाहरुख खान हर साल कई शादियों में परफॉर्म भी करते हैं. उनके वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं.
शाहरुख खान साल 2025 में अपनी बेटी सुहाना खान के साथ एक फिल्म में काम करने जा रहे हैं. इस फिल्म का नाम किंग है. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन भी नजर आ सकते हैं, लेकिन अभिषेक की एंट्री के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है. बता दें सुहाना और शाहरुख पहली बार एक साथ किसी फिल्म में काम करने जा रहे है. शाहरुख ने साल 2024 में कोई फिल्म नहीं की थी. शाहरूख ने 2023 में फिल्म पठान के साथ वापसी की थी. साल 2023 में शाहरुख खान ने लगातार 3 फिल्में पठान, जवान और गधा रिलीज हुई थी. तीनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रर्दशन किया था.
ये भी पढ़े: सलीम ने सौतेली मां से बनाये जिस्मानी संबंध, अकबर बर्दाश्त नहीं कर पाया फिर…