Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • साउथ की ये भूतिया फिल्में देखकर डर जाएंगे, ओटीटी पर देख सकते हैं ये तमिल मूवीज…

साउथ की ये भूतिया फिल्में देखकर डर जाएंगे, ओटीटी पर देख सकते हैं ये तमिल मूवीज…

नई दिल्ली: आपने कई तरह के हॉरर मूवी देखे ही होंगे. उनमें से कुछ पसंद भी आते होंगे, तो वहीं कुछ नहीं भी पसंद आते होंगे. हालांकि बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक फैंस हॉरर मूवी को काफी पसंद करते है. वहीं साउथ इंडस्ट्री में भी कई शानदार मूवी देखने को मिले हैं. तो आइए आज […]

Advertisement
horror movie
  • July 25, 2024 12:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: आपने कई तरह के हॉरर मूवी देखे ही होंगे. उनमें से कुछ पसंद भी आते होंगे, तो वहीं कुछ नहीं भी पसंद आते होंगे. हालांकि बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक फैंस हॉरर मूवी को काफी पसंद करते है. वहीं साउथ इंडस्ट्री में भी कई शानदार मूवी देखने को मिले हैं. तो आइए आज हम आपको तमिल भाषा की कुछ शानदार मूवी के बारे में बताएंगे. तो चलिए शुरुआत करते हैं….

 

मूवी के लिस्ट

 

डेमोंटे कॉलोनी- आप इस मूवी को अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं. मूवी 2015 में रिलीज हुई थी. इस मूवी में चार दोस्तों की कहानी दिखाई गई है, जो एक भूतिया बंगले में चले जाते हैं और एक आत्मा के साथ लौटते है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kishor Ravichandran (@sinty_boy)

 

पिज्जा- ये मूवी 2012 में आई थी. मूवी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मौजूद है. इस मूवी में विजय
विजय सेतुपति लीड रोल में है.

पिसासु- 2014 में ये मूवी आई थी और ये मूवी को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते है.

मिरुथान- ये मूवी 2016 में रिलीज हुई थी. इस मूवी को जी 5 पर देख सकते हैं.

 

 

ये भी पढ़ें: सलमान खान नहीं थे पहली पसंद, इस एक्टर ने रिजेक्ट की मूवी, तब ‘प्रेम’ बनकर सामने आए…

 

Advertisement