नादानियां फिल्म के दर्शकों को स्टार किड्स की एक्टिंग कुछ ज्यादा पसंद नहीं आई है। इसी बीच एक पाकिस्तानी क्रिटिक ने नादानियां में एक्टिंग को लेकर इब्राहिम को ट्रोल कर दिया है। पाकिस्तानी क्रिटिक तैमूर इकबाल ने अपीयरेंस और नाक को लेकर इब्राहिम पर ऐसा कमेंट किया, जिसे पढ़कर एक्टर भड़क उठे।
मुंबई/नई दिल्ली। अभिनेता सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान इस वक्त अपनी डेब्यू फिल्म ‘नादानियां’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इब्राहिम की ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है, जिसमें उनके साथ बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर भी मुख्य भूमिका है। बता दें कि नादानियां फिल्म को लेकर इब्राहिम और खुशी को बहुत ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है।
फिल्म के दर्शकों को इस फिल्म में स्टार किड्स की एक्टिंग कुछ ज्यादा पसंद नहीं आई है। इसी बीच एक पाकिस्तानी क्रिटिक ने नादानियां में एक्टिंग को लेकर इब्राहिम को ट्रोल कर दिया है। पाकिस्तानी क्रिटिक तैमूर इकबाल ने अपीयरेंस और नाक को लेकर इब्राहिम पर ऐसा कमेंट किया, जिसे पढ़कर एक्टर भड़क उठे। जिसके बाद इब्राहिम ने क्रिटिक को जमकर खरी-खोटी सुनाई है.
इब्राहिम अली खान ने पाकिस्तानी क्रिटिक को मैसेज कर जवाब दिया है। उन्होंने लिखा है, ‘तमूर लगभग तैमूर जैसा है, तुम्हें मेरे भाई का नाम मिला। अंदाजा लगाओ तुम्हें क्या नहीं मिला? उसका चेहरा। तुम कचरे कूड़े के गंदे टुकड़े हो, क्योंकि तुम अपने शब्दों को अपने तक नहीं रख सकते, इसलिए परेशान मत हो, वे तुम्हारी तरह ही रेलिवेंट नहीं हैं।’
इब्राहिम आगे लिखते हैं, ‘बदसूरत, बकवास, मुझे तुम्हारे और तुम्हारे परिवार के लिए बुरा लग रहा है और अगर मैं तुम्हें एक दिन सड़क पर देखूंगा, तो मैं तुम्हें तुमसे भी बदसूरत बनाकर छोड़ूंगा। तुम चलते-फिरते कूड़े के टुकड़े हो।’
son of saif ali khan