• होम
  • मनोरंजन
  • ‘आप मरने वाले हैं’ तैमूर ने पापा से पूछा दिल झकझोर देने वाला सवाल, सैफ ने बताया हॉस्पिटल क्यों नहीं गईं करीना?

‘आप मरने वाले हैं’ तैमूर ने पापा से पूछा दिल झकझोर देने वाला सवाल, सैफ ने बताया हॉस्पिटल क्यों नहीं गईं करीना?

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर जनवरी महीने में उनके बांद्रा स्थित घर पर एक चोर ने चाकू से हमला किया था, जिसमें एक्टर बुरी तरह जख्मी हो गये थे. बाद में लीलावती अस्पताल में सैफ की रीढ़ की हड्डी की सर्जरी कर डॉक्टरों ने चाकू का ढाई इंच लंबा टुकड़ा निकला.

inkhbar News
  • February 10, 2025 1:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर जनवरी महीने में उनके बांद्रा स्थित घर पर एक चोर ने चाकू से हमला किया था, जिसमें एक्टर बुरी तरह से जख्मी हो गये थे. बाद में लीलावती अस्पताल में सैफ की रीढ़ की हड्डी की सर्जरी कर डॉक्टरों ने चाकू का ढाई इंच लंबा टुकड़ा निकला. फिलहाल सैफ की हालत में सुधार हो रहा है. अब सैफ ने एक इंटरव्यू में इस हमले को लेकर अपने बेटे तैमूर अली खान और पत्नी करीना कपूर खान की प्रतिक्रिया का खुलासा किया है.

हमले के वक्त कहां थी सैफ की वाइफ?

ठीक होने के बाद अब एक्टर ने अपने बयान में खुलासा किया है कि जब हमलावर घर में घुसा तो उस रात करीना उनके साथ घर में थीं. आपको बता दें, सैफ पर हमले के बाद करीना को काफी ट्रोल किया गया था कि वह पार्टी कर रही थीं. हालांकि, अब सैफ ने खुलासा किया है कि वह डिनर के लिए बाहर गई थीं, लेकिन हादसे के वक्त वह वापस लौट आई थीं और उनके साथ ही थीं। सैफ ने बताया कि करीना डिनर के लिए गई थीं और उन्हें सुबह कुछ काम था इसलिए वह घर पर ही रुक गए. करीना के लौटने के बाद दोनों ने बातें कीं और सो गए.

सैफ के साथ हॉस्पिटल क्यों नहीं गईं करीना?

इसके बाद उनकी हाउस हेल्प आई और बोली कि घर में कोई घुस आया है. वह जेह के कमरे में है और उसके हाथ में चाकू है और वह पैसे मांग रहा है. इसके बाद सैफ अपना आपा खो बैठे और उस शख्स को पकड़ लिया. इसी दौरान सैफ घायल हो गए. इस दौरान करीना अपने छोटे बेटे जेह को लेकर तैमूर के कमरे में गईं। उस दौरान करीना बच्चों को बाहर निकालने के लिए चिल्ला रही थीं. करीना बार-बार सैफ को बाहर जाने के लिए कहती रहीं क्योंकि वह चाहती थीं कि सैफ जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचें. उस दौरान करीना को लगा कि हमलावर अभी भी आसपास हो सकता है और उसके साथ और भी लोग हो सकते हैं.

तैमूर ने किया सवाल

उस वक्त करीना जेह को वहां से निकालना चाहती थीं. वह रिक्शा रोकने की कोशिश कर रही थी. करीना खूब चिल्ला रही थीं और उस समय सैफ ने कहा था कि वह ठीक हैं और वह तैमूर को अस्पताल ले गए, जबकि करीना जेह के साथ करिश्मा के घर जाने वाली थीं. क्योंकि करिश्मा फोन नहीं उठा रही थीं. वहीं सैफ ने खुलासा किया है कि तैमूर ने उनसे पूछा था कि ‘क्या तुम मरने वाले हो?’ इस दौरान वह बिल्कुल शांत था और उसने कहा था कि वह उसके साथ चलेगा. तैमूर की बातें सुनकर सैफ उस वक्त बस अपने बेटे के साथ रहना चाहते थे क्योंकि उन्हें उसे देखकर ही सुकून मिल रहा था।सैफ अकेले नहीं जाना चाहते थे और उन्होंने सोचा कि अगर कुछ भी हुआ तो तैमूर उनके साथ होंगे।

Also read..

बेंगलुरु में शुरू हुआ एशिया का सबसे बड़ा एयर शो, दिखी लड़ाकू विमानों की ताकत