नई दिल्ली: बिग बॉस 18 में जब भी ड्रामा होता है तो दर्शकों को शो देखने में मजा आता है. खासतौर पर वीकेंड के वार का हर किसी को इंतजार रहता है. क्योंकि इन दो दिनों में सलमान खान अपने परिवार के सदस्यों का हिसाब-किताब कर लेते हैं. वह पूरे हफ्ते प्रतियोगियों की हरकतों को ध्यान में रखते हुए उन्हें समझाते हैं, सुझाव देते हैं और डांट भी लगाते हैं. लेकिन इस बार अविनाश मिश्रा सलमान के निशाने पर आ गए हैं और वो भी उनके द्वारा बोले गए कुछ शब्दों की वजह से।
सलमान खान सभी घर वालों को एक टास्क देते हैं. जिसमें वह दिग्विजय राठी और अविनाश मिश्रा को पूल के पास खड़ा कर देते हैं. घर वालों को चुनना है कि दोनों में से कौन बेहतर है और साथ ही दोनों में से एक को पूल में धकेलना है. शो का नया प्रोमो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल प्रोमो में देखा जा सकता है कि अविनाश चाहत के साथ बदतमीजी करने लगते हैं, जो सलमान खान को बिल्कुल पसंद नहीं आता.
दरअसल चाहत पांडे अपनी बात रखते हुए विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा की दोस्ती पर सवाल उठाती हैं और कहती हैं कि अगर विवियन उन्हें बर्तन धोने के लिए कहेंगे तो वह बर्तन चाटकर भी धो देंगे. जैसे ही अविनाश चाहत की बातें सुनते हैं तो वह गुस्सा हो जाते हैं और चाहत से कहते हैं कि तुम बहुत गंवार हो. इसके बाद चाहत उन्हें टास्क में मौजूद बड़ी चप्पल से धक्का दे देती हैं. वहीं सलमान तुरंत अविनाश पर भड़क जाते हैं.
सलमान खान अविनाश से पूछते हैं कि ये गंवार क्या है? ये कैसी भाषा है और ये कैसी अशिष्टता है. अविनाश अपनी सफाई पेश करते हुए कहते हैं कि वह जो व्यवहार कर रही हैं वह कोई भी पढ़ा-लिखा व्यक्ति करेगा। सलमान कहते हैं, ठीक है…क्या आप पढ़े-लिखे हैं? अविनाश कहते हैं चलो एक स्तर पार करते हैं. सलमान जवाब देते हुए कहते हैं कि आपने भी इस घर में कई लेवल पार किए हैं.
Also read…
नई दिल्ली: एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने ऑस्कर 2025 के लिए शॉर्टलिस्ट…
कहा जाता है कि पैगंबर मोहम्मद को जब अल्लाह का ज्ञान हासिल हुआ तबसे लेकर…
कांग्रेस पार्टी दिल्ली वालों के जीवन रक्षा योजना लेकर आई है। इसके तहत दिल्ली के…
हल्दीराम को अब वह विदेशी पार्टनर मिल गया है जिसकी उसे 18 महीने से तलाश…
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। दोनों…
बता दें कि शिखर धवन का वायरल हो रहा ये वीडियो पुराना है. ये उन…