बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. चार बोतल वोदका, दिल चोरी, ब्लू आईज, लव डोज, आंखों आंखों, सनी सनी, छोटे छोटे पैग जैसे गानों से धूम मचा चुके सिंगर रैपर यो यो हनी सिंह एक बार फिर धूम मचाने के लिए तैयार है. जी हां, हनी सिंह अपने नए गाने मखना के साथ वापस आ चुके है जिसका ट्रेलर उन्होंने यूट्यूब पर रिलीज कर दिया है. पहले से ज्यादा मोटे नजर आ रहे हनी सिंह का लुक पूरी तरह से बदल गया है.
अपने नए गाने मखना के ट्रेलर में हनी सिंह का नया लुक साफ नजर आ रहा है. बढ़ी हुई दाढ़ी और वजन के साथ हनी सिंह गोवा में चिल मारते हुए नजर आ रहे है. लेकिन गोवा में चिल मारते हुए हनी सिंह हीरे की चोरी भी करवा रहे है. वीडियो की शुरूआत डायमंड की चोरी के साथ हो रही है जिसे हाई टाइट सिक्योरिटी के बीच से चार बदमाश चुरा कर ले जाते है. ये चोरी कोई और नहीं बल्कि हनी सिंह गोवा में बैठे बैठे करवा रहे है.
गाने का सिर्फ अभी ट्रेलर रिलीज हुआ है और ट्रेलर के साथ ही हनी सिंह ने अपने कमबैक से धूम मचा दी है. 21 दिसंबर को हनी सिंह अपने नए गाने के साथ सबके सामने हाजिर हो जाएंगे. गाने में हनी सिंह के अलावा पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है. इसके साथ ही नए सिंगर्स को भी हनी सिंह ने अपने इस वीडियो में मौका दिया है. अपनी खराब तबियत की वजह से हनी सिंह ने लंबे समय से म्यजिक इंडस्ट्री से दूरी बनाई हुई थी.
दुनिया के सबसे अधिक 130 सक्रीय ज्वालामुखी इंडोनेशिया में स्थित हैं। मालुकू उतारा प्रांत में…
एपल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी और दुनिया की सबसे धनी महिलाओं में शुमार…
आयशा वो महिला थीं जिसे पैगंबर सबसे अधिक प्रेम करते थे। आयशा के पिता अबू…
ब्लैक कॉफी दुनियाभर में लोकप्रिय पेय है, जिसे वजन घटाने और ऊर्जा बढ़ाने के लिए…
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 50 वर्षीय…
बोनी कपूर और श्रीदेवी ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की। हालांकि बोनी कपूर से…