Yo Yo Honey Singh New Song Teaser Video: सिंगर और रैपर हनी सिंह का जल्द ही नया सॉन्ग वीडियो रिलीज होने जा रहा है. इससे पहले यो यो हनी सिंह ने नया टीजर वीडियो में रिलीज हुआ है. वह जल्द ही अपना गाना रिलीज करने वाले हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सिंगर और रैपर हनी सिंह ने अपने नए सॉन्ग को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. जल्द ही हनी सिंह का नया सॉन्ग या रैप सॉन्ग रिलीज होने जा रहा है. हनी सिंह ने खुद इंस्टाग्राम पर अपने नए सॉन्ग को लेकर टीजर रिलीज कर दिया है. जिसमें वह ढाड़ी बढ़ाए काला चश्मा लगाए नजर आ रहे हैं. इस टीजर वीडियो में 2005 और 2019 तक के सालों की झलक देखने को मिलती है, जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि वह इन सालों में आए अपने हिट सॉन्ग का कॉकटेल या कुछ नया तड़का लाने जा रहे हैं.
हनी सिंह ने इससे पहले भी इस सॉन्ग को लेकर एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें वह अपने आने वाले सॉन्ग की तैयारी करते दिखे थे. बॉलीवुड के प्रतिष्ठित म्यूजिक सेंसेशन में से एक यो यो हनी सिंह ने इस गाने के लिए कई लोकेशन में शूटिंग की है. वह जलंधर भी शूटिंग के सिलसिले में पहुंचे थे. दरअसल जलंधर हनी सिंह का पिंड है, वह लंबे समय बाद अपने लोगो के बीच शूटिंग करने पहुंचे थे. वह अपने सॉन्ग से जुड़ी कई वीडियो और फोटो शेयर कर चुके हैं. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार भी उनका कोई धमाकेदार ही सॉन्ग होगा.
https://www.instagram.com/p/ByrtkvuBNmE/
बता दें हाल ही में यो यो हनी सिंह का गाना मखना रिलीज हुआ था. जोकि काफी सुपरहिट साबित हुआ. इस गाने की शूटिंग के लिए वह क्यूबा गए थे जिसकी लोकेशन और व्यूजिअल दर्शकों को खूब पसंद आए थे.
इससे पहले हनी सिंह को उनके लोकप्रिय सॉन्ग दिल चोरी के लिए मुंबई में सॉन्ग ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला था. खैर उनके लगभग सभी गाने काफी हिट रहे हैं. आज भी ‘ब्लू आइज’ और ‘चार बोतल वोडका’ जैसे सॉन्ग को फैंस भूला नहीं पाए हैं.