Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘सोनू की टीटू की स्वीटी’ के लिए यो यो हनी सिंह का दूसरा गाना छोटे-छोटे पैग रिलीज

‘सोनू की टीटू की स्वीटी’ के लिए यो यो हनी सिंह का दूसरा गाना छोटे-छोटे पैग रिलीज

यो यो हनी सिंह की वापसी से उनके फैंस बेहद खुश हैं. रैपर सॉन्ग्स के धुरंदर हनी सिंह का गाना दिल चोरी साडा हो गया हाल ही में रिलीज हुआ था और अब दिल थाम कर बैठ जाईए क्योंकि छोटे छोटे पैग के साथ हनी का एक और बेहतरीन गाना रिलीज हो गया है. जी हां ये पार्टी सॉन्ग आपको थिरकने को मजबूर कर देगा.

Advertisement
honey singh
  • January 18, 2018 3:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: यो यो हनी सिंह की वापसी से उनके फैंस बेहद खुश हैं. रैपर सॉन्ग के धुरंदर हनी सिंह का गाना दिल चोरी साडा हो गया हाल ही में रिलीज हुआ था और अब दिल थाम कर बैठ जाईए क्योंकि छोटे छोटे पैग के साथ हनी का एक और बेहतरीन गाना रिलीज हो गया है. जी हां ये पार्टी सॉन्ग आपको थिरकने को मजबूर कर देगा. हनी सिंह का ये गाना ‘सोनू की टीटू की स्वीटी’ में सुनने को मिलेगा.

हनी सिंह अपने गाने से हर किसी का दिल खुश कर देते हैं. किसी भी पार्टी की जान हनी सिंह के गाने होते हैं. उनका गाना चार बोतल वोटका तो आपको याद ही होगा, छोटे छोटे पैग भी कुछ उसी मूड का गाना है.

हाल ही में हनी सिंह ने अपने इंटरव्यू के दौरान कहा था कि,’मेरा गाना दिल चोरी साड्डा रीमिक्स बहुत पसंद किया, लीजिये मैं एक बार फिर हाज़िर हूँ, बहुत सारे गाने बना लिए है, इस बीट पर भी काम कर रहा हु लेटेस्ट, सुनके बताओ कैसी है? यह एक ट्रिप म्यूजिक है.’

आपको बता दें ‘ प्यार का पंचनामा’ सीरीज बनाने वाले डायरेक्टर लव रंजन इस बार पर्दे पर रोमांस और ब्रोमांस की सीधी टक्कर लेकर आ रहे हैं. फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ में कार्तिक आर्यन, सनी सिंह और नुसरत भरुचा नजर आएंगे.  यह फिल्म 9 फरवरी के रिलीज होगी.

दिल जंगली ट्रेलर : तापसी पन्नू की क्लास में स्टूडेंट बने साकिब सलीम और फिर कुछ यूं चला रोमांस

 

 

 

Tags

Advertisement