मुंबई: अपनी आवाज से दिलों को जीतने वाले यो यो हनी सिंह के चाहने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. हनी सिंह जल्द ही धमाकेदार वापसी करने जा रहे हैं. जी हां हनी सिंह ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वो गंगा किनारे बैठे नजर आ रहे हैं. इस फोटो के साथ हनी सिंह ने लिखा है, ‘Chillin at Ganges. Makin #BEATS writing #VERSES “Jai Ganga Maiya Ki”#YoYo #YoYoHoneySingh #Music. तो हनी सिंह की इस फोटो ने इस बात पर मुहर लगा दी है कि एक बार फिर से फैंस थिरकने को तैयार हो जाए क्योंकि यो-यो करने जा रहा है वापसी.
आपको बता दें कि हनी सिंह बायपोलर डिसऑर्डर की वजह से पिछले कई समय से लाइमलाइट से दूर हैं. उनके वापसी की कई बार खबरें आई लेकिन ये सभी अफवाह साबित हुई. अब तो हनी सिंह ने ही इस बात की पुष्टि कर दी है कि वो संगीत का निर्माण कर रहे हैं और जल्द ही उनका गाना आपके सामने होगा.
हनी ने कई पार्टी सॉन्ग गाए हैं इनमें से उनका हाई हील्स, ब्लू आइज, लुंगी डांस, डोप शोप, देसी कलाकार, अंग्रेजी बीट काफी हिट साबित हुआ. हनी सिंह की आवाज पर अमिताभ बच्चन के लेकर शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण तक थिरक चुके हैं. हनी का यूं गायब हो जाना उनके फैंस से लेकर बॉलीवुड कलाकारों को खल रहा था. खैर अब जब वो वापसी करने जा रहे हैं तो उम्मीद पूरी है कि हनी पूरे जोश के साथ हमे कोई दमकार गाना ही सुनाएंगे.
Video: ऐश्वर्या राय के नक्शे कदम पर बेटी आराध्या, एनुअल डे फंक्शन पर दिखा बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस
पिछले मंगलवार रात लगी आग में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई…
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने पूरे अमेरिका में तबाही मचा…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे…
लॉस एंजिलिस की आबादी 1 करोड़ से अधिक है। यह अमेरिका के सबसे घनी आबादी…
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…