पॉपुलर रैपर यो यो हनी सिंह बॉलीवुड में सुपर से भी ऊपर की वापसी कर चुके है. दिल चोरी साड्डा सॉन्ग को 24 घंटे में 1 करोड हिट्स मिल चुके है. फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ का गाना दिल चोरी साड्डा लोगों के बीच खूब धूम मचा रहा है. यह गाना काफी हिट हो चुका है.
मुंबई. पॉपुलर रैपर यो यो हनी सिंह लगभग दो साल के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में वापसी कर चुके है. हनी सिंह फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के सॉन्ग ‘दिल चोरी साड्डा’ से हनी सिंह दमदार कमबैक कर चुके. ‘दिल चोरी साड्डा’ सॉन्ग को 24 घंटे में 1 करोड़ हिट्स मिल चुके है. इसी के साथ हनी सिंह बॉलीवुड में सुपर से ऊपर वाली वापसी हुई है. दिल चोरी साड्डा सॉन्ग को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.
‘दिल चोरी साड्डा हो गया’ पंजाबी गाने के मशहूर सिंगर हंस राज हंस द्वारा गया था. इस गाने का कॉपीराइट टी- सीरीज के पास था और ये गाना भी टी- सीरीज का ही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हनी सिंह हंस राज हंस को आपना गुरु मानते है. उनके पंजाबी गाने को हिंदी में गाकर हनी सिंह काफी खूश है.
बता दें हनी सिंह पिछले दो साल से बॉलीवुड इंडस्ट्री से गायब है. आखिरी बार हनी सिंह ने धीरे धीरे से मेरी जिंदगी में आना सॉन्ग गाया था. उसके बाद से हनी सिंह का कोई सॉन्ग नहीं आया है. लेकिन पिछले कुछ दिनों हनी सिंह अपने कमबैक को लेकर काफी चर्चा में है.
ये भी पढ़े
सलमान खान ने कैटरीना कैफ, सोनाक्षी सिन्हा, जरीन खान समेत इन एक्ट्रेसेस का बॉलीवुड में बनाया करियर