Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के सॉन्ग ‘दिल चोरी साड्डा’ से हनी सिंह ने बॉलीवुड में किया दमदार कमबैक

फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के सॉन्ग ‘दिल चोरी साड्डा’ से हनी सिंह ने बॉलीवुड में किया दमदार कमबैक

पॉपुलर रैपर यो यो हनी सिंह एक बार फिर बॉलीवुड में धमाकेदार वापसी कर चुके है. फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ का गाना दिल चोरी साड्डा रिलीज हो चुका है. यह गाना काफी हिट हो चुका है. हनी सिंह के फैंस के लिए यह न्यू ईयर का अच्छा गिफ्ट है.

Advertisement
top ten hit album rap songs of yo yo honey singh on his birthday
  • December 27, 2017 1:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. पॉपुलर रैपर हनी सिंह बॉलीवुड में दमदार वापसी करने जा रहै है. यो यो हनी सिंह लगभग दो साल के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में वापसी कर चुके है. हनी सिंह फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के सॉन्ग ‘दिल चोरी साड्डा’ से हनी सिंह दमदार कमबैक कर चुके. ‘दिल चोरी साड्डा’ सॉन्ग 26 दिंसबर को रिलीज हो चुका है. रिलीज होने के बाद ही यह सॉन्ग सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. दिल चोरी साड्डा सॉन्ग को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.

फिल्म का यह पार्टी नंबर सॉन्ग रिलीज होते ही लोगों की जुबान पर चढ़ गया है. अपने फैंस के लिए नया गाना लॉन्च करते हुए हनी सिंह काफी खुश है. हनी सिंह हमेशा से ही हंस राज हंस के बड़े फैंन है. उनके पंजाबी गीत को हिंदी लिरिक्स के साथ भांगड़ा अवतार काफी मजेदार लग रहा है.

बता दें हनी सिंह पिछले दो साल से बॉलीवुड इंडस्ट्री से गायब है. आखिरी बार हनी सिंह ने धीरे धीरे से मेरी जिंदगी में आना सॉन्ग गाया था. उसके बाद से हनी सिंह का कोई  सॉन्ग नहीं आया है. लेकिन पिछले कुछ दिनों हनी सिंह अपने कमबैक को लेकर काफी चर्चा में है.

ये भी पढ़े

सलमान खान ने कैटरीना कैफ, सोनाक्षी सिन्हा, जरीन खान समेत इन एक्ट्रेसेस का बॉलीवुड में बनाया करियर

Tiger Zinda Hai Box Office Collection Day 4: बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर जिंदा हैका जादू बरकरार, 4 दिन में कमाई 150 करोड़ रुपए के पार

 

 

 

Tags

Advertisement