Yeh Un Dinon Ki Baat hai 8 July 2019 Full Episode Written Updates: आज के ये उन दिनों की बात है एपिसेड में नैना ऑफिस के लिए तैयार होती है. समीर तैयार होने में उसकी मदद करता है. नैना को ऑफिस में कंप्यूटर पर काम करने के लिए कहा जाता है जिससे नैना परेशान हो जाती है. वहीं दूसरी ओर नैना को पता चलता है कि उसका ऑफिस एक नए शो के लिए एक्टर्स का ऑडिशन लेने जा रहा है. नैना खुश होकर समीर और आदित्य को बताती है.
नई दिल्ली. Yeh Un Dinon Ki Baat hai 8 july 2019 Full Episode Written Updates: आज के एपिसोड में राकेश आदित्य से बोलता है कि वो उसके पिता को समझा देगा. अगले दिन नैना ऑफिस के लिए तैयार होती है और समीर उसे ऑफिस तक छोड़कर जाने के लिए तैयार होता है. नैना झुमके ढूढ़ती है समीर उसे देता और उसे ऑफिस जाने के लिए तैयार करता है. दोनों के एक दूसरे को गले लगाते हैं. नैना ऑफिस पहुंचती है. उसे कंप्यूटर में टाइप करने के लिए कहा जाता है. नैना को कंप्यूटर की जानकारी नहीं थी तो वो परेशान हो जाती है. तभी उसका बॉस आ जाता है नैना बताती है कि उसे कंप्यूटर नहीं आता. वो उसे समझाता है कंप्यूटर कैसे चलाते हैं. बॉस बताता है कैसे टाइप करके उसे फ्लॉपी में सेव करना है.
आदित्य समीर के साथ वापस घर पहुंचता है. तभी वहां वनीता भी पहुंच जाती है. उसके पिता कपड़े वाले को टीवी दे देते हैं. उन्हें लगता है इसी को देखकर आदित्य हीरो बनने के सपने देखता है. आदित्य के पिता राकेश को तंज कसते हैं आदित्य को भी पाल ले हमारा टेंशन खत्म हो जाएगा. आदित्य की बहन और राकेश उसे समझाने की कोशिश करते हैं. आदित्य के पिता राकेश को भी सुनाते हैं और उसकी बिना सुने ही चले जाते हैं. आदित्य की भाभी और मां राकेश से माफी मांगकर चले जाते हैं. वहीं नैना ऑफिस में काम में बिजी रहती है, उसे नींद आती है. नैना सो जाती है, तभी उसका बॉस वहां पहुंच जाता है. उसका बॉस उसे डांटता है नैना डर कर उठ जाती है. बॉस बोलता है नींद आ रही है तो घर जाओ, ऑफिस इस सब के लिए नहीं है. नैना अपने बॉस से माफी मांगती है.
https://www.youtube.com/watch?v=o4Vff4K_ve0
आदित्य से उसकी भाभी मिलने आती है. उसकी भाभी बोलती है जल्द ही बाबा का गुस्सा खत्म हो जाएगा. नैना घर पर भाग कर आती है वो बताती है उसके ऑफिस में एक नया शो आ रहा है. जिसके ऑडिशन के लिए एक्टर्स को बुलाया है. नैना उसे अपना नाम ऑडिशन में लेने के लिए मना करती है. आदित्य और समीर खुश हो जाते हैं. आदित्य मना कर देता है एक्टिंग के लिए बोलता है बाबा को प्रॉब्लम है. नैना उसे समझाती है, आदित्य सपनों को छोड़कर बाबा की सुनने का मन बनाता है. रात में नैना समीर के पास लेटती है और नैना और समीर अपने फ्यूचर की प्लानिंग करते है. नैना और समीर अपने दिन-भर की बात करते हैं. समीर बोलता है हमें आदित्य के लिए कुछ करना पड़ेगा. दोनों उसके लिए प्लान बनाते हैं. नैना और समीर दोनों एक दूसरे में खो जाते हैं.
TV Serial CID Season 2: पॉपुलर टीवी शो सीआईडी की होगी वापसी, नहीं दिखेंगे ये बड़े कलाकार
https://www.youtube.com/watch?v=rp_vKDjoP80