Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Yeh Un Dinon Ki Baat hai 31 july 2019 Full Episode Written Update: तन्वी की विदाई से पहले निर्मला ने रखी ये शर्त, अब क्या करेंगे समीर-नैना, पढ़ें आज के शो की पूरी अपडेट्स

Yeh Un Dinon Ki Baat hai 31 july 2019 Full Episode Written Update: तन्वी की विदाई से पहले निर्मला ने रखी ये शर्त, अब क्या करेंगे समीर-नैना, पढ़ें आज के शो की पूरी अपडेट्स

Yeh Un Dinon Ki Baat hai 31 july 2019 Full Episode Written Update: आज के शो में निर्मला आदित्य-तन्वी के रिश्ते लिए मान जाती है. निर्मला तन्वी की विदाई के लिए सबको बुलाती है. सबके सामने निर्मला शर्त रखती है कि मैं तन्वी की विदाई तभी करूंगी जब समीर-नैना यहां से जाएंगे और इनका हमारे परिवार से रिश्ता खत्म होगा. अब क्या करेंगे समीर-नैना जानने के लिए पढ़ें आज के शो की पूरी अपडेट्स

Advertisement
Yeh-Un-Dinon-Ki-Baat-hai-Full-Episode-Written-Updates
  • July 31, 2019 11:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली Yeh Un Dinon Ki Baat hai 31 july 2019 Full Episode: आज के शो में निर्मला आदित्य-तन्वी के रिश्ते के लिए मान जाती है. गौरी को जाता देख वो उसे गले लगा लेती है. प्रीति आदित्य को बताती है कि मां मान गई हैं. निर्मला सोसाइटी वालों को तन्वी की विदाई के लिए सबको बुलाती है. नैना सबके लिए नाश्ते की तैयारी करती है. आदित्य तन्वी का इंतजार करता है तभी सब उसे छेड़ने लगते हैं. शुभम-प्रीति आ जाते हैं तो आदित्य प्रीति से पूछता है सब कहां है. तन्वी कब आएगी, प्राति बताती है कि मां ने मना कर दिया. तभी वहां प्रीति आ जाती है और आदित्य-तन्वी आखों ही आखों में प्यार करते हैं. आदित्य तन्वी को अच्छे से बैठाता है ख्याल रखता है. प्रीति पूछती है कि सब लड़के वालों की तरफ से हैं लड़की वालों की ओर से कोई क्यों नहीं हुआ.

समीर-नैना आदित्य-तन्वी के साथ मस्ती करते हैं और सब खूब बातें करते हैं. निर्मला गौरी को बोलती है कि मुहूर्त मिल गया कल विदाई करने का सोच रही हूं. वो बोलती है कुछ गलत हो जाए तो माफ करना. गौरी बोलती है हम पहले दोस्त है कोई बात नहीं तुम टेंशन मत लो. गौरी समीर-नैना की तारीफ करती है और बताती है कि उनके घर पार्टी चल रही है जो निर्मला को पसंद नहीं आती है. निर्मला गौरी से पूछती है कि कोई डिमांड है तो बता दो गौरी कहती है बस यही डिमांड है कि रोना मत. दोनों दोस्त की तरह खूब मस्ती करते है. निर्मला समीर-नैना को खुद से दूर रखने का सोचती है. वहीं दूसरी ओर नैना रोमांटिक गाना चलाती सब डांस करते हैं. वहीं नैना समीर के साथ रोमांटिक डांस सपने में देखने लगती है.

https://youtu.be/XtP2MuvnbL0

निर्मला तन्वी की विदाई की तैयारियां शुरू कर देती है. निर्मला बोलती है कोई कमी नहीं रहनी चाहिए सब अरमान ऐसे ही रह गए कम से कम विदाई अच्छे से हो जाए. तन्वी मां को प्यार से समझाती है सब हो जाएगा और आपने मुझे सबसे अच्छा गिफ्ट दिया है. लड़के वाले घर आ जाते हैं. शुभम-प्रीति सबका स्वगत करते हैं. निर्मला को समीर-नैना का आना अच्छा नहीं लगता है. वो सबके सामने एक शर्त रखती है कि नैना-समीर हमारे परिवार से रिश्ता खत्म करेंगे तभी मैं तन्वी की विदाई करूंगी. वो बोलती है दोनों झूठे हैं मुझे पसंद नहीं है. आदित्य यह सुनकर निर्मला से लड़ने लग जाता है. निर्मला समीर-नैना को सुनाती है. आदित्य निर्मला को बताता है आज हम साथ इसलिए है क्योंकि इन दोनों ने हमें समझा है. आदित्य-तन्वी कहते हैं कि अगर समीर-नैना नहीं होगें तो मैं विदाई नहीं करूंगा चाहे मुझे कितने भी दिन दूर रहना पड़ा. आदित्य जाने के लिए बोलता है. समीर-नैना समझाते है तुम यही रहो ये तुम्हारा परिवार है हम तुम्हारे लिए बहुत खुश हैं. नैना कहती है कि तुम चिंता मत करो भगवान ने चाहा तो एख दिन हम सबको मना लेंगे. समीर-नैना और राकेश चले जाते हैं.

https://youtu.be/Ib4WKl-hnmM

Yeh Un Dinon Ki Baat hai 25 july 2019 Full Episode: नैना अरुणा जी की पार्टी में जाने से मना कर देती है, पढ़ें आज के शो की पूरी अपडेट्स

TV Serial CID Season 2: पॉपुलर टीवी शो सीआईडी की होगी वापसी, नहीं दिखेंगे ये बड़े कलाकार

Tags

Advertisement