नई दिल्ली Yeh Un Dinon Ki Baat hai 29 july 2019 Full Episode: आज के शो में निर्मला तन्वी को थप्पड़ मारती है और आदित्य से शादी करने के लिए डांटती है. निर्मला तन्वी को खरी-खोटी सुनाते हैं और शुभम-प्रीती निर्मला को समझाने की कोशिश करते हैं कि जो हो गया सो हो गया अब सोचना यह है कि करना क्या है. निर्मला दोनों को बताती है कि ये शादी कर चुकी है. शुभम तन्वी को डांटता है शादी के लिए और उसे बोलता है कि आदित्य को मैं छोडूंगा नहीं. प्रीति भी उसे शादी के लिए डांटती है. निर्मला तन्वी के लेकर आदित्य के घर जाती है और उसके घरवालों को आदित्य और तन्वी की शादी के बारे में बताती है और सबको सुनाती है.
आदित्य के पिता और मां तन्वी को बुरा भला कहते हैं और निर्मला आदित्य को. दोनों परिवार के बीच इस बात को लेकर बहस हो जाती है. समीर सबको समझाता है कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं. इसी बीच समीर को विटनेस बनने के लिए निर्मला समीर को सुनाती है. आदित्य बताता है कि वो जबरदस्ती समीर को साथ ले गया था. नैना और समीर सबको समझाती है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया है. आदित्य के पिता बोलता है कि शांति से बात कर सकते हैं. लेकिन निर्मला मना कर देती है कि उसे रिश्ता मंजूर नहीं है. निर्मला नैना के ऊपर परिवार को तोड़ने का आरोप लगाती है. निर्मला तन्वी को घर आने के लिए बोलती है और अपने ससुराल वालों के साथ रहने के लिए बोलती है. साथ ही प्रीति को अपने परिवार से रिश्ता खत्म करने के लिए कह जाती है.
राकेश नैना को यह सब करने के लिए डांटता है कहत है अपने बारे में सोचो फालतू मुसीबत में मत पड़ो और अपने काम पर ध्यान दो. समीर और नैना राकेश को बोलते हैं कि हम सबको मना लेंगे सब ठीक हो जाएगी. तन्वी-आदित्य को अकेला नहीं छोड़ सकते उनकी शादी हमारी जिम्मेदारी है. समीर तन्वी-आदित्य को पेस्ट्री खिलाता है और मूड ठीकने करने की कोशिश करता है. तन्वी-आदित्य बताते हैं कि सब कैसे उन्हें गुस्से से समझ रहे हैं. नैना समझाती है कि सब ठीक हो जाएगा. तन्वी-आदित्य के बीच नोक झोंक होती है.
नैना तन्वी को गौरी के पास ले जाती है और वो उसे मराठी खाना सीखकर बनाने के लिए बोलती हैं वहीं समीर आदित्य को लिखकर देता है कि उसको निर्मला के सामने क्या बोलना है. दोनों तैयारी शुरू कर देते हैं. गौरी पूछती है खाना कौन बना रहा है, तन्वी सबको खाने के लिए बुलाती है. तन्वी सबकी पसंद का खाना बनाती है. वहीं दूसरी ओर आदित्य तन्वी के घर जाता है और निर्मला से बात करने की कोशिश करता है.
भूकंप प्रभावित लोगों को बचाने के लिए चीन की स्टेट काउंसिल ने भूकंप प्रभावित शहर…
कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' जल्द ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है।…
सत्ययुग दर्शन विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि अतुल का चार…
छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक…
वरिष्ठ अंतरिक्ष वैज्ञानिक और क्रायोजेनिक इंजन विशेषज्ञ वी. नारायण को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो)…
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा कि…