Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Yeh Un Dinon Ki Baat hai 29 july 2019 Full Episode: कैस मनाएंगे तन्वी-आदित्य घरवालों को, क्या करेंगे अब समीर-नैना, पढ़ें आज के शो की पूरी अपडेट्स

Yeh Un Dinon Ki Baat hai 29 july 2019 Full Episode: कैस मनाएंगे तन्वी-आदित्य घरवालों को, क्या करेंगे अब समीर-नैना, पढ़ें आज के शो की पूरी अपडेट्स

Yeh Un Dinon Ki Baat hai 29 july 2019 Full Episode: आज के शो में तन्वी-आदित्य की शादी की सच्चाई जानने के बाद दोनों परिवारों में लड़ाई हो जाती है. समीर और नैना तन्वी-आदित्य की परिवार वालों को मनाने में मदद करते हैं. अब क्या होगा आगे कैसे मानाएंगे तन्वी-आदित्य घरवालों को जानने के लिए पढ़ें आज के शो की पूरी अपडेट्स

Advertisement
Yeh Un Dinon Ki Baat hai 17 july 2019 Full Episode Written Updates
  • July 29, 2019 11:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली Yeh Un Dinon Ki Baat hai 29 july 2019 Full Episode: आज के शो में निर्मला तन्वी को थप्पड़ मारती है और आदित्य से शादी करने के लिए डांटती है. निर्मला तन्वी को खरी-खोटी सुनाते हैं और शुभम-प्रीती निर्मला को समझाने की कोशिश करते हैं कि जो हो गया सो हो गया अब सोचना यह है कि करना क्या है. निर्मला दोनों को बताती है कि ये शादी कर चुकी है. शुभम तन्वी को डांटता है शादी के लिए और उसे बोलता है कि आदित्य को मैं छोडूंगा नहीं. प्रीति भी उसे शादी के लिए डांटती है. निर्मला तन्वी के लेकर आदित्य के घर जाती है और उसके घरवालों को आदित्य और तन्वी की शादी के बारे में बताती है और सबको सुनाती है.

आदित्य के पिता और मां तन्वी को बुरा भला कहते हैं और निर्मला आदित्य को. दोनों परिवार के बीच इस बात को लेकर बहस हो जाती है. समीर सबको समझाता है कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं. इसी बीच समीर को विटनेस बनने के लिए निर्मला समीर को सुनाती है. आदित्य बताता है कि वो जबरदस्ती समीर को साथ ले गया था. नैना और समीर सबको समझाती है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया है. आदित्य के पिता बोलता है कि शांति से बात कर सकते हैं. लेकिन निर्मला मना कर देती है कि उसे रिश्ता मंजूर नहीं है. निर्मला नैना के ऊपर परिवार को तोड़ने का आरोप लगाती है. निर्मला तन्वी को घर आने के लिए बोलती है और अपने ससुराल वालों के साथ रहने के लिए बोलती है. साथ ही प्रीति को अपने परिवार से रिश्ता खत्म करने के लिए कह जाती है.

राकेश नैना को यह सब करने के लिए डांटता है कहत है अपने बारे में सोचो फालतू मुसीबत में मत पड़ो और अपने काम पर ध्यान दो. समीर और नैना राकेश को बोलते हैं कि हम सबको मना लेंगे सब ठीक हो जाएगी. तन्वी-आदित्य को अकेला नहीं छोड़ सकते उनकी शादी हमारी जिम्मेदारी है. समीर तन्वी-आदित्य को पेस्ट्री खिलाता है और मूड ठीकने करने की कोशिश करता है. तन्वी-आदित्य बताते हैं कि सब कैसे उन्हें गुस्से से समझ रहे हैं. नैना समझाती है कि सब ठीक हो जाएगा. तन्वी-आदित्य के बीच नोक झोंक होती है.

https://youtu.be/g33goYLq31E

नैना तन्वी को गौरी के पास ले जाती है और वो उसे मराठी खाना सीखकर बनाने के लिए बोलती हैं वहीं समीर आदित्य को लिखकर देता है कि उसको निर्मला के सामने क्या बोलना है. दोनों तैयारी शुरू कर देते हैं. गौरी पूछती है खाना कौन बना रहा है, तन्वी सबको खाने के लिए बुलाती है. तन्वी सबकी पसंद का खाना बनाती है. वहीं दूसरी ओर आदित्य तन्वी के घर जाता है और निर्मला से बात करने की कोशिश करता है.

https://youtu.be/M1grH_T_hxI

Yeh Un Dinon Ki Baat hai 25 july 2019 Full Episode: नैना अरुणा जी की पार्टी में जाने से मना कर देती है, पढ़ें आज के शो की पूरी अपडेट्स

Yeh Un Dinon Ki Baat hai 4 July 2019 Full Episode Written Updates: नैना राइटर की जॉब के लिए इंटरव्यू देती है, पढ़े आज की पूरी अपडेट्स

Tags

Advertisement