Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Yeh Un Dinon Ki Baat hai, 1 july 2019 Full Episode Written Updates: वनीता ने राघव को बुलाया डिनर पर, देखें नया ट्विस्ट

Yeh Un Dinon Ki Baat hai, 1 july 2019 Full Episode Written Updates: वनीता ने राघव को बुलाया डिनर पर, देखें नया ट्विस्ट

Yeh Un Dinon Ki Baat hai, 1 july 2019 Full Episode Written Updates: आज के शो में वनीता राघव और नैना को डिनर के लिए घर बुलाती है. राघव पूछता है आपने झूठ क्यों बोला आपने मुझे नैना का पति क्यों बनाया. समीर बताता है कि नैना का पति मैं हूं. देखिए आज के शो में समीर और नैना की प्यार भरी नोकझोंक.

Advertisement
Yeh-Un-Dinon-Ki-Baat-hai-Full-Episode-Written-Updates
  • July 2, 2019 12:09 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Yeh Un Dino Ki Baat hai 1 july 2019 Full Episode Written Updates: ये उन दिनों की बात है के आज के एपिसोड में राघव नैना समीर और राकेश बातचीत करते नजर आ रहे हैं. राघव पूछता है आपने झूठ क्यों बोला आपने मुझे नैना का पति क्यों बनाया. समीर बोलता है कि नैना का पति मैं हूं. वहीं दूसरी ओर प्रीति अपने पति शुभम से माफी मांगती है और कहती है मुझे माफ कर दीजिए मुझे राघव की फोटो नहीं दिखानी चाहिए थी. शुभम पूछता है राघव ने झूठ क्यों बोला कि वो नैना का पति है. राघव राकेश से पूछता है आप इतना झूठ कैसे बोल लेते हैं. समीर बोलता है सोचना होगा आगे करना क्या है. राघव सबके सामने सच बोलने को बोलता है. कहता या फिर जब तक मेरी जॉब नहीं लग जाती झूठी ड्रामा कर लेते हैं. जॉब लगते ही मैं चला जाउंगा. नैना बोलती है मैं बुरी बन जाउंगी और हम लड़ते रहेंगे सबके सामन. नैना समीर को वापस घर जाने के लिए बोलती है. राघव पूछता है कि जतिन और वनिता ने खाने पर बुलाया है क्या जाउं मैं. राकेश मना करता है. राघव इमोशनल ब्लैकमेल करता है और नैना जाने के लिए तैयार हो जाती है.

रात में नैना और राघव वनीता के घर डिनर के लिए जाता है. वहां डिनर के लिए वनीता ने रोमांटिक टेबल सजाई होती है. जतिन बोलता है यह स्पेशल आपके लिए है. बहुत दिनों बाद साथ में हो इसलिए. नैना राघव को पैर मारती है. सब डिनर के लिए साथ बैठते हैं. समीर खिड़की से वनीता के घर में झांकने की कोशिश करता है. समीर वनीता के घर जाने की कोशिश करता है राकेश उसे रोकता है समझाता है. समीर नहीं मानता और फिर वो दोनों वहां पहुंच जाते हैं. सब टेबल पर खाना खा रहे हैं. वनीता दोनों से शादी के सवाल पूछती है दोनो अलग जवाब देते हैं. वनीता को शक हो जाता है. तभी समीर की एंट्री होती है कहता है अंकल का बीपी डाउन हो गया है वह बेहोश हो गए है. राकेश वहां ड्रामा करता है. नैना हॉस्पिटल जाने का नाटक करती है. जतिन उन्हें मना कर देता है और उन्हें वहां खाना खाने के लिए बोलता है. सब साथ खाना खाते हैं. वनीता नैना से राघव को सब्जी देने को बोलती .

https://www.youtube.com/watch?v=GBG4W4duePU

समीर नैना का हाथ पकड़ लेता है औक उसे छुपके से रोकता है. वनीता को शक हो जाता है. नैना बाएं हाथ से सब्जी देती है. राकेश टोक देता है जिससे रिश्ता नहीं उसे क्यों परोसना. नैना खाना परोसती है और राघव पर गिरा देती है. सब वापस आ जाते हैं घर. समीर नैना से लड़ाई करता है. नैना पूछती है तुम जल क्यों रहे दोनों के बीच रोमांटिक माहौल बनता है. लेकिन गेट पर राकेश और राघव आ जाते हैं. राघव बोलता है आप लोग की वजह से मेरी जॉब नहीं जानी चाहिए.

Zaira Wasim Social Media Reaction: इस्लाम का हवाला देकर बॉलीवुड को अलविदा कहने वाली दंगल गर्ल जायरा वसीम को लेकर सोशल मडिया पर छिड़ी बहस, फिल्म इंडस्ट्री, नेता और आम लोगों में दो फाड़

Rhea Chakraborty first look from Chehre: अमिताभ बच्चन – इमरान हाशमी की फिल्म चेहरे से सामने आया रिया चक्रवर्ती का फर्स्ट लुक

Tags

Advertisement