नई दिल्ली Yeh Un Dinon Ki Baat hai 26 july 2019 Full Episode: आज के शो में सोसाइटी वाले एक साथ बैठकर नैना और समीर का पहला एपिसोड देखते हैं. सब को उनका पहला शो काफी पसंद आता है और उसकी तारीफ करते है. सोसाइटी वाले अरुणा जी को अपना परिचय देते हैं और उनकी एक्टिंग की तारीफ करते हैं. सोसाइटी वालों के साथ अरुणा जी फोटो खिचवाती हैं और अरुणा जी के साथ डांस भी करते हैं. सभी लोग अरुणा जी का ऑटोग्राफ भी लेते हैं. प्रीति शुभम को बोलती है कि मुझे बुरा लग रहा है क्योंकि सब के साथ नैना का पहला एपिसोड नहीं देख पाए और अरुणा जी से भी नहीं मिल पाए.
वहीं दूसरी ओर आदित्य टेंशन लेता है कि तन्वी सबको बता पाएगी या नहीं वो समीर से तन्वी के घर जाने के लिए कहता है समीर उसे समझाता है और उसे हौसला देते हैं. तन्वी प्रीति और शुभम को अपने और आदित्य के बारे में बताती है लेकिन शुभम समीर के घर पहुंचकर आदित्य को मारने लगता है और उसे खरी-खोटी सुनाता है. समीर और नौना शुभम को समझाते हैं लेकिन शुभम आदित्य पर और भी गुस्सा हो जाता है. नैना समझाती है कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं. आदित्य को जल्द ही काम भी मिल जाएगा. शुभम बोलता है कि आदित्य ने उसके विश्वास का फायदा उठाया है वो य़ह शादी कभी नहीं होने देगा. तन्वी शुभम के सामने रोती है गिड़गिड़ाती है. तभी राकेश भी शुभम को समझाता है कि आदित्य समझदार है और उसे प्यार भी करता है. शुभम कहता है कि इस बात का फैसला मां ही करेंगी मैं उनसे बात करूंगा.
समीर गडकरी अंकल से बात करने के लिए कहता है. नैना लिखने की कोशिश करती है पर कुछ लिख नहीं पाती है. नैना बोलती है कि मैं ऐसी लव स्टोरी लिखना चाहती हूं जो सिंपल हो इतने मुश्किल भरे न हो. समीर नैना को बताता है वो जल्द ही निर्मला आंटी को आदित्य और तन्वी को समझा देगा. वहीं शुभम तन्वी को इस चीज के लिए डांटता है कि तुमने ऐसा क्यों किया तुमने हमारा विश्वास तोड़ा है. समीर आदित्य को उसका मैरिज सर्टिफिकेट देने जाता है लेकिन उससे वो गिर जाता है जिसे निर्मला देख लेती है और उसे आदित्य और तन्वी की शादी का पता चल जाता है. आदित्य और तन्वी फोन पर बात करते हैं शुभम देख लेता है और उसे बात करने को मना करता है. निर्मला तन्वी को थप्पड़ मारती है.
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…