Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Yeh Un Dinon Ki Baat hai 25 july 2019 Full Episode: नैना अरुणा जी की पार्टी में जाने से मना कर देती है, पढ़ें आज के शो की पूरी अपडेट्स

Yeh Un Dinon Ki Baat hai 25 july 2019 Full Episode: नैना अरुणा जी की पार्टी में जाने से मना कर देती है, पढ़ें आज के शो की पूरी अपडेट्स

Yeh Un Dinon Ki Baat hai 25 july 2019 Full Episode: आज के शो में नैना टेंशन में आ जाती है कि वो अपना पहला एपिसोड सोसाइटी वालों के साथ देखे या अरुणा जी के पार्टी में जाएं. नैना अरुणा जी को पार्टी में न आने का बहाना बनाती है लेकिन अरुणा जी नहीं मानती. अब क्या नैना पार्टी में जाएगी या नही, कैसे मना करेगी वो सोसाइटी वालों को, पढ़ें आज के शो की पूरी अपडेट्स.

Advertisement
Yeh-Un-Dinon-Ki-Baat-hai-Full-Episode-Written-Updates
  • July 26, 2019 12:02 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली Yeh Un Dinon Ki Baat hai 25 july 2019 Full Episode: आज के शो में टेंशन लेती है कि वो अपना पहला एपिसोड सोसाइटी वालों के साथ देखे या अरुणा जी के घर पार्टी में जाए. राकेश उसे अरुणा जी के जाने के लिए बोलते हैं. नैना और समीर वनीता जी को बताने जाते हैं कि उन्हें अरुणा जी ने पार्टी में बुलाया है वो उनके साथ एपिसोड नहीं देख पाएंगे. वहीं दूसरी ओर सोसाइटी में सब लोग नैना और समीर का एपिसोड साथ देखने की तैयारियां करते हैं. ये देखकर नैना सोचती है कि नैना सोचती है कि वो उन्हें कैसे बताए.

नैना और समीर वनीता सबको बताने जाते हैं तभी सोसाइटी के बच्चे नैना को एक प्यारी सी पोइम सुनाते हैं. समीर और नैना वहां से चले जाते हैं. राकेश उन्हें तैयार होने के लिए बोलता है. नैना बोलती है कि सब इतने खुश थे कि मैं उन्हें कुछ बता नहीं पाई. समीर नैना को अरुणा जी से बात करने के लिए बोलता है. नैना अरुणा जी को फोन करके बहाना बनाती है कि वो नहीं आ पाएंगे. अरुणा जी नहीं मानती और नैना को बोलती है कि मैं अपनी गाड़ी भेज रही हूं. नैना बोलती है हमें यहां रहना जरूरी है क्योंकि तन्वी आज सबको अपने बारे में बताएगी इसलिए हमारा वहां होना जरूरी है. वहीं शाम में नैना समीर और राकेश सोसाइटी की पार्टी में जाते है और एक बार फिर सबको बताने की कोशिश करते हैं.

https://youtu.be/O_WOVUL6He0

सब लोग नैना और समीर को देखकर खुश हो जाते हैं. वनीता बोलती है आप जल्दी आ गए अभी टाइम है शो शुरू होने में. समीर नैना को बताता है कि उसने अरुणा जी को बता दिया कि वो नहीं आ पाएंगे सोसाइटी वालों के साथ देखना चाहते हैं. अरुणा जी समझ जाती हैं और दूसरा एपिसोड साथ देखने को बोलती हैं. तन्वी नैना को बोलती है कि उसका भाई आने वाली है और हम सबको बता देंगे. नैना और समीर तन्वी और आदित्य का हौसला बढ़ाते हैं. राकेश सबको बताता है कि सबके साथ शो देखना था इसलिए अरुणा जी को पार्टी के लिए मना कर दिया. शो शुरू होने से पहले अरुणी जी सोसाइटी पहुंच जाती हैं और सब उन्हें देखकर हैरान हो जाते हैं. अरुणा जी बोलती है मुझे बहुत अच्छा लगा कि ये दोनों आप के साथ देखना चाहते हैं ये बहुत सच्चे हैं. नैना और समीर को सब अपना आशिर्वाद देते हैं.

https://youtu.be/GIHQzHeDAf4

TV Serial CID Season 2: पॉपुलर टीवी शो सीआईडी की होगी वापसी, नहीं दिखेंगे ये बड़े कलाकार

Shahrukh Khan Daughter Suhana Khan Graduate: ग्रेजुएट हुईं सुहाना खान पिता शाहरुख खान और मां गौरी खान ने इस तरह दी बेस्ट विशेज

Tags

Advertisement