नई दिल्ली. Yeh Un Dinon Ki Baat hai 19 july 2019 Full Episode Written Updates: आज के शो में नैना अकेले ही अरुणा जी के शो में पहुंचती है और अपनी स्टोरी सुनाती है. वहीं दूसरी ओर तन्वी और आदित्य समीर के साथ कोर्ट में शादी के लिए पहुंचते है. दोनों एक दूसरे को माला पहनाते हैं तभी तन्वी इमोशनल हो जाती है. आदित्य बोलता है कि जब मां-बाप मान जाएंगे तो धूम-धाम से शादी हो जाएंगे. नैना स्टोरी सुनाते हुए समीर को मिस करती है इस वजह से वो ठीक से वो स्टोरी नहीं सुना पाती. अरुणा जी उसे कहानी लिखने का तरीका समझाती हैं. अरुणा जी बोलती हैं कि सबको लगता है लिखना बहुत आसान है लेकिन ऐसा नहीं होता है.
नैना उनसे एक मौका और मांगती है तो अरुणा जी उसे और प्यार से समझाती हैं और उसे मोटिवेट करती हैं. वहीं आदित्य समीर और तन्वी को शादी की मिठाई खिलाता है. आदित्य अपना मैरिज सर्टिफिकेट समीर को रखने के लिए दे देता है. समीर बाहर घूमने के लिए उन्हें शो कि टिकट देता है. नैना घर के बाहर समीर का इंतजार करते हुए सो जाती है. नैना उसे साथ न जाने के लिए शिकायत करने लगती है. नैना ने उसे बताया वहां किया हुआ. समीर उसे टीवी से स्टोरी लिखना सीखने का आइडिया देता है. आदित्य और तन्वी वापस अपने घर चले जाते हैं. तभी राकेश दोनों को साथ देखता है और उसे शक हो जाता लेकिन बिना कुछ ज्यादा सोचे वो वहां से चला जाता है.
समीर आदित्य का मैरिज सर्टिफिकेट छुपा देता है. नैना अपना एपिसोड लिखती है और समीर राकेश को अंदर सोने को बोलता है वो बताता है टीवी देखकर हम लिखना सीखेंगे. समीर रात में जागने के लिए नैना को चाय पिलाता है और लिखने में उसकी मदद करता है. नैना और समीर दोनों बड़ी ही ध्यान से हॉरर एपिसोड देखते हैं. राकेश वहां आता है तो नैना डर कर चिल्लाने लगती है. रात होते होते समीर सो जाता है और नैना उसे उठाती है. समीर उसे आइडिया देता है कि लड़का और लड़की प्यार करते हैं और शादी कर लेते हैं कोर्ट में. नैना को आइडिया पसंद नहीं आता लेकिन समीर समझाने की कोशिश करता है. देर रात तक नैना कहानी याद करते करते सो जाती है.
आदित्य और तन्वी दोनों एक दुकान पर छुप-छुप कर मिलते हैं. शुभम दोनों को साथ देख लेता है. वहीं नैना और समीर फिर से अरुणा जी के जाते हैं और उन्हे अपनी लिखी हुई स्टोरी सुनाते हैं. अरुणा जी इस पर सोचती हैं और इस स्टोरी के लिए हां बोल देती हैं.
पश्चिमी म्यांमार के एक गांव पर हुए हवाई हमले में कम से कम 40 लोग…
छत्तीसगढ़ में एक प्लांट की चिमनी गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है।…
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चन्द्रशेखर आजाद एक मामले में गुरुवार…
जहां एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी…
फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन बोमन ईरानी की "द मेहता बॉयज" से होगा। स्क्रीनिंग के बाद…
Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान चोटिल हुए थे.…