Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Yeh Un Dinon Ki Baat hai 19 july 2019 Full Episode Written Updates: समीर ने कराई तन्वी और आदित्य की शादी, पढ़ें आज के शो की पूरी अपडेट्स

Yeh Un Dinon Ki Baat hai 19 july 2019 Full Episode Written Updates: समीर ने कराई तन्वी और आदित्य की शादी, पढ़ें आज के शो की पूरी अपडेट्स

Yeh Un Dinon Ki Baat hai 19 july 2019 Full Episode Written Updates: आज के शो में नैना समीर के बिना ही अरुणा जी को स्टोरी सुनाने जाती है लेकिन वो वहां ठीक से सुना नहीं पाती है. अरुणा जी उसका हौंसला बढ़ाती हैं और उसे फिर से उस पर काम करने को कहती हैं. वहीं दूसरी ओर समीर तन्वी और आदित्य की कोर्ट में शादी करवाता है.

Advertisement
Yeh-Un-Dinon-Ki-Baat-hai-Full-Episode-Written-Updates
  • July 19, 2019 11:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Yeh Un Dinon Ki Baat hai 19 july 2019 Full Episode Written Updates: आज के शो में नैना अकेले ही अरुणा जी के शो में पहुंचती है और अपनी स्टोरी सुनाती है. वहीं दूसरी ओर तन्वी और आदित्य समीर के साथ कोर्ट में शादी के लिए पहुंचते है. दोनों एक दूसरे को माला पहनाते हैं तभी तन्वी इमोशनल हो जाती है. आदित्य बोलता है कि जब मां-बाप मान जाएंगे तो धूम-धाम से शादी हो जाएंगे. नैना स्टोरी सुनाते हुए समीर को मिस करती है इस वजह से वो ठीक से वो स्टोरी नहीं सुना पाती. अरुणा जी उसे कहानी लिखने का तरीका समझाती हैं. अरुणा जी बोलती हैं कि सबको लगता है लिखना बहुत आसान है लेकिन ऐसा नहीं होता है.

नैना उनसे एक मौका और मांगती है तो अरुणा जी उसे और प्यार से समझाती हैं और उसे मोटिवेट करती हैं. वहीं आदित्य समीर और तन्वी को शादी की मिठाई खिलाता है. आदित्य अपना मैरिज सर्टिफिकेट समीर को रखने के लिए दे देता है. समीर बाहर घूमने के लिए उन्हें शो कि टिकट देता है. नैना घर के बाहर समीर का इंतजार करते हुए सो जाती है. नैना उसे साथ न जाने के लिए शिकायत करने लगती है. नैना ने उसे बताया वहां किया हुआ. समीर उसे टीवी से स्टोरी लिखना सीखने का आइडिया देता है. आदित्य और तन्वी वापस अपने घर चले जाते हैं. तभी राकेश दोनों को साथ देखता है और उसे शक हो जाता लेकिन बिना कुछ ज्यादा सोचे वो वहां से चला जाता है.

समीर आदित्य का मैरिज सर्टिफिकेट छुपा देता है. नैना अपना एपिसोड लिखती है और समीर राकेश को अंदर सोने को बोलता है वो बताता है टीवी देखकर हम लिखना सीखेंगे. समीर रात में जागने के लिए नैना को चाय पिलाता है और लिखने में उसकी मदद करता है. नैना और समीर दोनों बड़ी ही ध्यान से हॉरर एपिसोड देखते हैं. राकेश वहां आता है तो नैना डर कर चिल्लाने लगती है. रात होते होते समीर सो जाता है और नैना उसे उठाती है. समीर उसे आइडिया देता है कि लड़का और लड़की प्यार करते हैं और शादी कर लेते हैं कोर्ट में. नैना को आइडिया पसंद नहीं आता लेकिन समीर समझाने की कोशिश करता है. देर रात तक नैना कहानी याद करते करते सो जाती है.

https://www.youtube.com/watch?v=M1grH_T_hxI

आदित्य और तन्वी दोनों एक दुकान पर छुप-छुप कर मिलते हैं. शुभम दोनों को साथ देख लेता है. वहीं नैना और समीर फिर से अरुणा जी के जाते हैं और उन्हे अपनी लिखी हुई स्टोरी सुनाते हैं. अरुणा जी इस पर सोचती हैं और इस स्टोरी के लिए हां बोल देती हैं.

Yeh Un Dinon Ki Baat hai 8 july 2019 Full Episode Written Updates: क्या नैना और समीर मना पाएंगे आदित्य के पिता को, पढें आज के शो की पूरी अपडेट्स

Yeh Hai Mohabbatein 8 July 2019 full Episode Written Update: इशिता की मदद करने के बहाने अरिजीत रच रहा है साजिश, क्या करण को है शक

Tags

Advertisement