नई दिल्ली. Yeh Un Dinon Ki Baat hai 18 july 2019 Full Episode Written Updates: आज के शो में वनीता पूरी सोसाइटी वालों को नाश्ता कराती है. तभी वहां निर्मला प्रीति को सुनाती है कि समीर और नैना की वजह से तन्वी का रिश्ता टूटा है. निर्मला प्रीति को खरी खोटी सुनाती है. निर्मला नैना और उसके परिवार खुद से दूर रहने के लिए कहती है. आदित्य समीर को तन्वी और अपने रिश्ते के बारे में बता देता है. राकेश नैना को कहानी लिखने के लिए मोटिवेट करता है. राकेश नैना से उसकी कहानी के बारे में पूछता है लेकिन नैना बताने को मना कर देती है. नैना का कहना है कि स्टोरी पूरी होने के बाद ही बताएगी. समीर आदित्य को तन्वी के बारे में बताने को कहता है. आदित्य समीर को अपने प्यार की पूरी कहानी बताता है और उसे किसी से ना बताने को भी कहता है.
समीर उसकी कहनी को बड़े ही प्यार से सुनता है. समीर आदित्य के बारे में नैना से छुपाने की कोशिश करता है. लेकिन नैना समझ जाती है कि वो समीर को कुछ हुआ है. समीर नैना की बात को टालने की कोशिश करता है. नैना समीर से उसे अपनी स्टोरी के लिए आइडिया मांगती है बोलती है कि कोई एसा होना चाहिए जिसके बारे में किसी को कुछ भी आइडिया न हो. नैना को शक होता है समीर पर लेकिन समीर बात घुमाकर टाल देता है. नैना समीर को मीटिंग के लिए निकलने को बोलती है. नैना को समीर की बातों से फिर से समीर पर शक हो जाता है और समीर फिर से टाल देता है.
आदित्य समीर को फोन करके जल्दी आने को कहता है. समीर नैना को मीटिंग के लिए अकेले जाने को बोलता है वो बोलता है उसे ऑडिशन के लिए जाना है. आदित्य समीर से तन्वी और उसकी शादी में साथ देने के लिए बोलती है. तन्वी आदित्य से शादी करने के लिए बोलती है. समीर दोनों को समझाता तुम्हारे ऐसा करने से कोई भी खुश नहीं होगा. तन्वी समीर को बोलती कि वो किसी और से नहीं करती. आदित्य समीर से उसकी मदद करने के लिए बोलता है. आदित्य अपना पूरा प्लान बताता है कोर्ट मैरिज का. समीर उसकी मदद के लिए मान जाता है. आदित्य बताता है शादी के बाद अपने घर चले जाएंगे जैसे पहले रहते थे वैसे ही रहेंगे काम मिलते ही सबको बता देंगे. समीर दोस्ती की वजह से उसको मदद के लिए हां बोलता है.
आप अपने बालों की सही देखभाल करें ताकि बालों के झड़ने की समस्या से बचा…
आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में अच्छे…
सभी की नजर रूस पर टिकी हुई है. दरअसल अमेरिका में बनने वाली मिसाइल ATACMS…
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…