नई दिल्ली. Yeh Un Dinon Ki Baat hai 18 july 2019 Full Episode Written Updates: आज के शो में वनीता पूरी सोसाइटी वालों को नाश्ता कराती है. तभी वहां निर्मला प्रीति को सुनाती है कि समीर और नैना की वजह से तन्वी का रिश्ता टूटा है. निर्मला प्रीति को खरी खोटी सुनाती है. निर्मला नैना और उसके परिवार खुद से दूर रहने के लिए कहती है. आदित्य समीर को तन्वी और अपने रिश्ते के बारे में बता देता है. राकेश नैना को कहानी लिखने के लिए मोटिवेट करता है. राकेश नैना से उसकी कहानी के बारे में पूछता है लेकिन नैना बताने को मना कर देती है. नैना का कहना है कि स्टोरी पूरी होने के बाद ही बताएगी. समीर आदित्य को तन्वी के बारे में बताने को कहता है. आदित्य समीर को अपने प्यार की पूरी कहानी बताता है और उसे किसी से ना बताने को भी कहता है.
समीर उसकी कहनी को बड़े ही प्यार से सुनता है. समीर आदित्य के बारे में नैना से छुपाने की कोशिश करता है. लेकिन नैना समझ जाती है कि वो समीर को कुछ हुआ है. समीर नैना की बात को टालने की कोशिश करता है. नैना समीर से उसे अपनी स्टोरी के लिए आइडिया मांगती है बोलती है कि कोई एसा होना चाहिए जिसके बारे में किसी को कुछ भी आइडिया न हो. नैना को शक होता है समीर पर लेकिन समीर बात घुमाकर टाल देता है. नैना समीर को मीटिंग के लिए निकलने को बोलती है. नैना को समीर की बातों से फिर से समीर पर शक हो जाता है और समीर फिर से टाल देता है.
आदित्य समीर को फोन करके जल्दी आने को कहता है. समीर नैना को मीटिंग के लिए अकेले जाने को बोलता है वो बोलता है उसे ऑडिशन के लिए जाना है. आदित्य समीर से तन्वी और उसकी शादी में साथ देने के लिए बोलती है. तन्वी आदित्य से शादी करने के लिए बोलती है. समीर दोनों को समझाता तुम्हारे ऐसा करने से कोई भी खुश नहीं होगा. तन्वी समीर को बोलती कि वो किसी और से नहीं करती. आदित्य समीर से उसकी मदद करने के लिए बोलता है. आदित्य अपना पूरा प्लान बताता है कोर्ट मैरिज का. समीर उसकी मदद के लिए मान जाता है. आदित्य बताता है शादी के बाद अपने घर चले जाएंगे जैसे पहले रहते थे वैसे ही रहेंगे काम मिलते ही सबको बता देंगे. समीर दोस्ती की वजह से उसको मदद के लिए हां बोलता है.
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…
आमतौर पर लोगों को लगता है कि बड़े लिंग वाले पुरुष ज्यादा आकर्षक और सेक्स…
दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी एड़ी-चोटी का ज़ोर…
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…