Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Yeh Un Dinon Ki Baat hai 16 August 2019 Full Episode Written Updates: पुरानी यादें ताजा करने स्कूल पहुंचे नैना-समीर, पढ़े आज के शो की पूरी अपडेट्स

Yeh Un Dinon Ki Baat hai 16 August 2019 Full Episode Written Updates: पुरानी यादें ताजा करने स्कूल पहुंचे नैना-समीर, पढ़े आज के शो की पूरी अपडेट्स

Yeh Un Dinon Ki Baat hai 16 August 2019 Full Episode Written Updates: आज के शो में नैना-समीर रीयूनियन के लिए पहुंते हैं. वहां दोनों अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हैं और अपनी पुराने सीन्स को रीक्रिएट करते हैं. समीर-नैना सब दोस्तों के साथ मिलकर एक जबरदस्त डांस परफॉमेंसदेते हैं.

Advertisement
Yeh-Un-Dinon-Ki-Baat-hai-Full-Episode-Written-Updates
  • August 16, 2019 11:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली Yeh Un Dinon Ki Baat hai 16 August 2019 Full Episode Written Updates: आज के शो में नैना-समीर अपने स्कूल में जाते हैं और पुरानी यादों को ताजा करते हैं. दोनों अपने साइकिल की यादों को शेयर करते हैं. समीर नैना के सामने अपनी पुरानी बाइक को लेकर आता है. समीर पुंडित और नैना स्कूल में अंदर जाते हैं और बच्चों के साथ मस्ती करते हैं. समीर और नैना एक दूसरे को ढ़ूढते हुए एक बार फिर बचपन की तरह टकराने से बचते हैं. ऐसे ही नैना और समीर एक बार फिर स्कूल की यादों को ताजा करते हैं और पुराने सीन्स को रीक्रिएट करते हैं.

समीर पानी पीने की कोशिश करता है लेकिन उसे धूप लगती है तभी नैना धूप की ओंट करके उसके सामने खड़ी हो जाती है. नैना से मिलने उसके दोस्त और प्रीति भी पहुंच जाते हैं. नैना और उसकी दोस्त अपने पुराने टाइम की तरह स्टापू खेलते हैं. वहां सब लोग लड़के और लड़की के टॉपिक पर नोक-झोंक करने लगते हैं. नैना-समीर दोस्तों के साथ बास्केटबॉल खेलते हैं. नैना-समीर क्लास में बैठकर अपने पुराने लम्हों को याद करते हैं. नैना सब दोस्तों के लिए फ्रेंडशिप बैंड लेकर आती है. सब स्कूल में प्रिंसिपल से मिलते हैं और उनसे कविता सुनाने के लिए कहते हैं प्रिंसिपल कविता सुनाते हैं जिसे सुनकर सब इमोशनल हो जाते हैं.

प्रिंसिपल बच्चों की उनके काम की तारीफ करते हैं. मुन्ना सब कुछ स्पेशल करने के लिए बोलता हैं. सब लोग मिलकर कोई मिल गया सॉन्ग पर एक जबरदस्त डांस परफॉमेंस देते हैं. नैना-समीर की जबरदस्त कैमेस्ट्री देखने को मिलती है. इसके बाद नैना अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक डांस परफॉमेंस करती है.

https://youtu.be/M1grH_T_hxI

Rajpal Yadav Dance on Alia Bhatt Song Prada: राजपाल यादव ने जिम में आलिया भटट् के प्राडा गाने पर लगाए जमकर ठुमके, वीडियो देख हो जाएंगे हंसी से लोट-पोट

Chhichhore Song Fikar Not Teaser: सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर की फिल्म छिछोरे का पहला गाना फिकर नॉट का टीजर रिलीज, देखें वीडियो

Tags

Advertisement