नई दिल्ली Yeh Un Dinon Ki Baat hai 09 August 2019 Full Episode Written Updates: आज के शो में राकेश इलैक्ट्रीशियन को बुलाता है लिफ्ट ठीक करने के लिए लेकिन जब तक नैना लिफ्ट से बाहर आती है तब तक उसका दर्द और भी बढ़ जाता है गौरी उसकी डिलीवरी घर में ही करने के लिए बोलती है. राकेश डॉक्टर को घर बुलाता है. समीर घबराहट से भगवान के सामने हाथ जोड़ता है. कुछ ही देर में नैना को बेटी हो जाती है. नैना की बेटी रोती नहीं है जिस कारण सब टेंशन में आ जाते हैं लेकिन फिर वो अचानक से रोने लगती है. सब लोग खुश होते हैं और सेलिब्रेट करते हैं.
नैना और समीर अपनी बेटी को प्यार से खिलाते हैं. सब लोग मिलकर बेबी का घर प्रवेश कराते हैं. प्रीति बेबी को खिलौने से खिलाती है और राकेस सब में मिठाई बांटता है. राकेश और समीर दोनों ही बेबी को खिलाने के लिए लड़ने लगते हैं. राकेश और प्रीति बेबी को खिलाते हैं. नैना-समीर दोनों ही बेबी के बारे में बाते करते हैं और उस बड़े ही प्यार से खिलाते हैं. जब भी दोनों एक दूसरे के करीब आते हैं बेबी जग जाती है. समीर बोलता है बेबी तो अभी से ही हमारे बीच आने लग गई.
अगले दिन निर्मला प्रीति से लड़का होने की बात कहती है, प्रीति मजाक में टाल देती है कि लड़का हुआ और शुभम पर गया तो दोनों इकोनॉमिक्स का ही हिसाब लगाते रहेंगे ना कुछ लेने देंगे ना बनाने देंगे इसलिए लड़की ही अच्छी है. वहीं दूसरी ओर फोन पर मां से बेबी की नैपी के बारे में पूछकर उसे पहनाने की कोशिश करते है. यह देख नैना और राकेश हंसने लगते हैं. राकेश बेबी को नैपी बांधने के बारे में बताता है. समीर फिर से नैपी बांधने की कोशिश करता है. प्रीति को लड़का होता और निर्मला पूरी सोसाइटी में मिाठाई बांटती है और खुशियां मनाती हैं.
निर्मला नैना को खुशखबरी देती है कि प्रीति को लड़का हुआ है. राकेश और निर्मला क बीच लड़का और लड़की को लेकर बहस हो जाती है दोनों एक दूसरे को तंज कंसने लगत हैं. निर्मला कहती है कि मेरे पोते को आशिर्वाद देने जरूर आना. निर्मला की बात सुनकर राकेश, समीर और नैना हंसने लगते हैं. सब लोग बेबी का नाम सोचने लगते हैं और डिस्कशन करते हैं कि क्या रखें. राकेश बेबी के लिए ड्रेस सलेक्ट करता है कि नामकरण में वो क्या पहनेगी.
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…