Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Yeh Un Dinon Ki Baat hai 09 August 2019 Full Episode Written Updates: समीर-नैना के घर आई नन्ही परी, पढ़े आज के शो की पूरी अपडेट्स

Yeh Un Dinon Ki Baat hai 09 August 2019 Full Episode Written Updates: समीर-नैना के घर आई नन्ही परी, पढ़े आज के शो की पूरी अपडेट्स

Yeh Un Dinon Ki Baat hai 09 August 2019 Full Episode Written Updates: आज के शो में समीर-नैना के घर एक नन्ही परी आती है. नैना ने एक बेटी को जन्म दिया वहीं प्रीति को एक बेटा होता है. बेटा होने की खुशी में निर्मला पूरे महोल्ले में खुशियां मनाती हैं, मिठाइयां बांटती हैं. नैना-समीर बेबी के लिए नाम सोचते हैं क्या रखें. समीर बेबी को नैपी पहनाने के लिए ट्राइ करता है लेकिन उसे समझ ही नहीं आता कैसे पहनानी है. इसके बाद राकेश उसे नैपी बांधकर दिखाता है.

Advertisement
Yeh Un Dino Ki Baat hai 5 july 2019 Full Episode Written Updates
  • August 9, 2019 11:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली Yeh Un Dinon Ki Baat hai 09 August 2019 Full Episode Written Updates: आज के शो में राकेश इलैक्ट्रीशियन को बुलाता है लिफ्ट ठीक करने के लिए लेकिन जब तक नैना लिफ्ट से बाहर आती है तब तक उसका दर्द और भी बढ़ जाता है गौरी उसकी डिलीवरी घर में ही करने के लिए बोलती है. राकेश डॉक्टर को घर बुलाता है. समीर घबराहट से भगवान के सामने हाथ जोड़ता है. कुछ ही देर में नैना को बेटी हो जाती है. नैना की बेटी रोती नहीं है जिस कारण सब टेंशन में आ जाते हैं लेकिन फिर वो अचानक से रोने लगती है. सब लोग खुश होते हैं और सेलिब्रेट करते हैं.

नैना और समीर अपनी बेटी को प्यार से खिलाते हैं. सब लोग मिलकर बेबी का घर प्रवेश कराते हैं. प्रीति बेबी को खिलौने से खिलाती है और राकेस सब में मिठाई बांटता है. राकेश और समीर दोनों ही बेबी को खिलाने के लिए लड़ने लगते हैं. राकेश और प्रीति बेबी को खिलाते हैं. नैना-समीर दोनों ही बेबी के बारे में बाते करते हैं और उस बड़े ही प्यार से खिलाते हैं. जब भी दोनों एक दूसरे के करीब आते हैं बेबी जग जाती है. समीर बोलता है बेबी तो अभी से ही हमारे बीच आने लग गई.

अगले दिन निर्मला प्रीति से लड़का होने की बात कहती है, प्रीति मजाक में टाल देती है कि लड़का हुआ और शुभम पर गया तो दोनों इकोनॉमिक्स का ही हिसाब लगाते रहेंगे ना कुछ लेने देंगे ना बनाने देंगे इसलिए लड़की ही अच्छी है. वहीं दूसरी ओर फोन पर मां से बेबी की नैपी के बारे में पूछकर उसे पहनाने की कोशिश करते है. यह देख नैना और राकेश हंसने लगते हैं. राकेश बेबी को नैपी बांधने के बारे में बताता है. समीर फिर से नैपी बांधने की कोशिश करता है. प्रीति को लड़का होता और निर्मला पूरी सोसाइटी में मिाठाई बांटती है और खुशियां मनाती हैं.

https://youtu.be/RXUc07apnrY

निर्मला नैना को खुशखबरी देती है कि प्रीति को लड़का हुआ है. राकेश और निर्मला क बीच लड़का और लड़की को लेकर बहस हो जाती है दोनों एक दूसरे को तंज कंसने लगत हैं. निर्मला कहती है कि मेरे पोते को आशिर्वाद देने जरूर आना. निर्मला की बात सुनकर राकेश, समीर और नैना हंसने लगते हैं. सब लोग बेबी का नाम सोचने लगते हैं और डिस्कशन करते हैं कि क्या रखें. राकेश बेबी के लिए ड्रेस सलेक्ट करता है कि नामकरण में वो क्या पहनेगी.

National Film Awards 2019 Best Action Movie KGF: 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में यश की केजीएफ ने जीता बेस्ट एक्शन और स्पेशल इफेक्ट्स अवार्ड

Mission Mangal Batla House Film Promotion Photo: 15 अगस्त को मिशन मंगल और बाटला हाउस के क्लैश से पहले फिल्म के प्रमोशन के दौरान जॉन अब्राहम संग अक्षय कुमार की दिखी जबरदस्त बॉन्डिंग

Tags

Advertisement