नई दिल्ली Yeh Un Dinon Ki Baat hai 08 August 2019 Full Episode Written Updates: आज के शो में नैना को बहुत दर्द होता है, राकेश और समीर हॉस्पिटल जाने के लिए बोलते हैं लेकिन नैना मना कर देती है कि मुझे दर्द नहीं हो रहा. नैना चिड़चिड़ाने लगती है. समीर नैना के पैर सहलाता है. नैना को अपने मोटापे के बारे में समीर से पूछती है. समीर उसे प्यार से समझाता है कि वो हमेशा उस से प्यार करेगा मोटी होने के बाद भी. नैना अपने सपने में समीर के साथ रोमांटिक गाने पर डांस करती है और साथ में पेंटिंग करती है.
समीर और नैना अपने बच्चे के बारे में बात करते हैं और प्लानिंग करते हैं. इसके साथ ही दोनों अपने बीते दिनों को याद करते हैं. वहीं दूसरी ओर शुभम अपने घर का हिसाब लगाता है. प्रीति शुभम को चिंड़ाने के लिए काजू और पिस्ता खाने के लिए बोलती है. निर्मला शुभम को बोलती है कि हिसाब मत देख अगर तेरे पापा ऐसे ही करते तो कभी तंदरुस्त नहीं हो पाता. शुभम प्रीति से प्यार भरी बातें करता है. नैना समीर से आइस्क्रीम लाने के लिए बोलती है और प्रीति शुभम से गोलगप्पे खाने को बोलती है. इसके बाद नैना समीर स जूस मंगवाती है लेकिन वो कंफ्यूस होती है कौना सा मंगवाना है और प्रीति शुभम से मिठाई मंगवाती है. नैना और प्रीति अफने पति को परेशान करती हैं.
नैना खाना खाती है और उसे अचानक पेट में दर्द होने लगता है. वनीता नैना को हॉस्पिटल ले जाने के लिए बोलती है. वनीता और गौरी नैना को लिफ्ट से लेकर जाते हैं. लिफ्ट बीच में ही बंद हो जाती है जिसकी वजह से नैना को और घबराहट होने लगती है. नैना का दर्द बढता ही जाता है. राकेश इलैकट्रीशियन को फोन करता है लेकिन वो फोन नहीं उठाता है. राकेश इलैकट्रीशियन को ढूढंने जाता है लेकिन वो वहां नहीं होता है उसे पता चलता है कि इलैकट्रीशियन आधा घंटे बाद आने के लिए कहता है. राकेश दूसरा इलैकट्रीशियन बुलाने जाता है. नैना दर्द के कारण चिल्लाने लगती है.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…