Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Yeh Un Dinon Ki Baat hai 08 August 2019 Full Episode Written Updates: नैना फंसी लिफ्ट में, अब कैसे निकालेगा समीर नैना को बाहर, पढ़ें आज के शो की पूरी अपडेट्स

Yeh Un Dinon Ki Baat hai 08 August 2019 Full Episode Written Updates: नैना फंसी लिफ्ट में, अब कैसे निकालेगा समीर नैना को बाहर, पढ़ें आज के शो की पूरी अपडेट्स

Yeh Un Dinon Ki Baat Hai 08 August 2019 Full Episode Written Updates: आज के शो में नैना को दर्द होता है सभी लोग उसे हॉस्पिटल ले जाने के लिए तैयारी करते हैं. लेकिन उसी समय नैना लिफ्ट के अंदर फंस जाती है जिस वजह से उसे और घबराहट होने लगती है. अब कैसे निकालेगा समीर नैना को बाहर, पढ़ें आज के शो की पूरी अपडेट्स.

Advertisement
ye Un Dino Ki Baat Hai 4 July 2019 Full Episode Written Update
  • August 8, 2019 11:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली Yeh Un Dinon Ki Baat hai 08 August 2019 Full Episode Written Updates: आज के शो में नैना को बहुत दर्द होता है, राकेश और समीर हॉस्पिटल जाने के लिए बोलते हैं लेकिन नैना मना कर देती है कि मुझे दर्द नहीं हो रहा. नैना चिड़चिड़ाने लगती है. समीर नैना के पैर सहलाता है. नैना को अपने मोटापे के बारे में समीर से पूछती है. समीर उसे प्यार से समझाता है कि वो हमेशा उस से प्यार करेगा मोटी होने के बाद भी. नैना अपने सपने में समीर के साथ रोमांटिक गाने पर डांस करती है और साथ में पेंटिंग करती है.

समीर और नैना अपने बच्चे के बारे में बात करते हैं और प्लानिंग करते हैं. इसके साथ ही दोनों अपने बीते दिनों को याद करते हैं. वहीं दूसरी ओर शुभम अपने घर का हिसाब लगाता है. प्रीति शुभम को चिंड़ाने के लिए काजू और पिस्ता खाने के लिए बोलती है. निर्मला शुभम को बोलती है कि हिसाब मत देख अगर तेरे पापा ऐसे ही करते तो कभी तंदरुस्त नहीं हो पाता. शुभम प्रीति से प्यार भरी बातें करता है. नैना समीर से आइस्क्रीम लाने के लिए बोलती है और प्रीति शुभम से गोलगप्पे खाने को बोलती है. इसके बाद नैना समीर स जूस मंगवाती है लेकिन वो कंफ्यूस होती है कौना सा मंगवाना है और प्रीति शुभम से मिठाई मंगवाती है. नैना और प्रीति अफने पति को परेशान करती हैं.

https://youtu.be/CTU7K2LpMzk

नैना खाना खाती है और उसे अचानक पेट में दर्द होने लगता है. वनीता नैना को हॉस्पिटल ले जाने के लिए बोलती है. वनीता और गौरी नैना को लिफ्ट से लेकर जाते हैं. लिफ्ट बीच में ही बंद हो जाती है जिसकी वजह से नैना को और घबराहट होने लगती है. नैना का दर्द बढता ही जाता है. राकेश इलैकट्रीशियन को फोन करता है लेकिन वो फोन नहीं उठाता है. राकेश इलैकट्रीशियन को ढूढंने जाता है लेकिन वो वहां नहीं होता है उसे पता चलता है कि इलैकट्रीशियन आधा घंटे बाद आने के लिए कहता है. राकेश दूसरा इलैकट्रीशियन बुलाने जाता है. नैना दर्द के कारण चिल्लाने लगती है.

https://youtu.be/M1grH_T_hxI

Shahrukh Khan Daughter Suhana Khan Graduate: ग्रेजुएट हुईं सुहाना खान पिता शाहरुख खान और मां गौरी खान ने इस तरह दी बेस्ट विशेज

Prabhas Shraddha Kapoor Listed Highest Paid Indian Actors: रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और कंगना रनौत के बाद अब साहो एक्टर प्रभास – श्रद्धा कपूर भी हाईएस्ट इंडियन पेड एक्टर्स के लिस्ट में हुए शामिल

Tags

Advertisement