Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Yeh Un Dinon Ki Baat hai 02 August 2019 Full Episode: नैना समीर ने मनाएंगे राकेश का बर्थ डे, पढ़ें आज के शो की पूरी अपडेट्स

Yeh Un Dinon Ki Baat hai 02 August 2019 Full Episode: नैना समीर ने मनाएंगे राकेश का बर्थ डे, पढ़ें आज के शो की पूरी अपडेट्स

Yeh Un Dinon Ki Baat hai 02 August 2019 Full Episode: आज के शो में नैना-समीर राकेश के सप्राइज बर्थ डे पार्टी और गिफ्ट प्लान करते हैं. वहीं दूसरी ओर नैना से मिलने के लिए प्रीति सबसे अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में झूठ बोलती है. ये बात सुनकर निर्मला और शुभम खुशी से झूम उठते हैं. आज को शो में क्या हुआ जानने के लिए पढ़ें आज के शो की पूरी अपडेट्स

Advertisement
Yeh Un Dinon Ki Baat hai 02 August 2019 Full Episode
  • August 2, 2019 11:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली Yeh Un Dinon Ki Baat hai 02 August 2019 Full Episode: आज के शो में नैना-समीर सबको खुशखूबरी सुनाते हैं. सोसाइटी के सभी लोग खुश खबरी को सेलिब्रेट करते हैं और डांस करते हैं. नैना प्रीति को मिस करती है और आदित्य नैना को प्रीति से बात कराता है. तभी सुजल नैना को गणपति गिफ्ट करती है. गौरी सबको नाश्ता करवाती है. राकेश सबके लिए चाय बनाने के लिए जाता है. गौरी और सुजल नैना को केयर करने के सारे तरीके समझाती है. सारी बाते प्रीति फोन पर सुनती है. शुभम निर्मला को तन्वी के घर सारा शगुन भिजवाती है. निर्मला नैना-समीर को बुरा बोलती है तभी शुभम समझाता है उनको कुछ मत बोलो. प्रीति निर्मला को बताती है कि चक्कर आ रहे हैं. निर्मला को लगता है वो नाटक कर रही है.

प्रीति निर्मला को झूठ बोलती है कि वो मां बनने वाली है. शुभम और निर्मला यह सुनकर खुश हो जाते हैं. प्रीति 3 महीने तक ये सबको छुपाने के लिए बोलती है. निर्मला शुभम को मिठाई चढाने के लिए बोलती है. नैना-समीर राकेश के बर्थ डे की तैयारियां करते हैं. नैना राकेश के लिए गिफ्ट की प्लानिंग करते हैं, समीर आइडिया देता है लेकिन नैना को पसंद नहीं आता है. नैना राकेश से पूछती है कि सोचो भगवान आ जाएं तो आप उनसे क्या मांगेगें. राकेश बोलता है कि अपने लिए मैं चांद पर जाने के लिए मागूंगा.

https://youtu.be/uhfPNsV553g

प्रीति टेंशन में घूमने लगती निर्मला उसे मंदिर का धागा बांधती है. प्रीति बोलती है कि अच्छा नहीं लग रहा है खुशखबरी है पर मेरे पास कोई नहीं हैं कि किसी से बात कर सकूं. प्रीति बोलती है कि नैना की जरूरत है नैना साथ होती हम एक-दूसरे का ख्याल रख पाते. प्रीति निर्मला और शुभम पर इमोशनल अत्याचार करती है. समीर-नैना के गिफ्ट की प्लानिंग करते हैं. नैना रात में राकेश को जगाती है और उनसे गिफ्ट के बारे में घुमा-फिराकर पूछतू है. राकेश नसमीर-नैना के सामने अपने स्कूटर का जिक्र करता है. नैना और समीर को गिफ्ट के लिए आइडिया आता है. सोसाइटी के सभी लोग राकेश के बर्थ डे की तैयारियां करते हैं. राकेश घर में आता है अंधेरे में सब उसे बर्थ डे विश करते हैं. तभी वहां प्रीति और शुभम आ जाते हैं. सब साथ में राकेश का बर्थ डे मनाते हैं.

https://youtu.be/O_WOVUL6He0

Shahrukh Khan Daughter Suhana Khan Graduate: ग्रेजुएट हुईं सुहाना खान पिता शाहरुख खान और मां गौरी खान ने इस तरह दी बेस्ट विशेज

Ananya Panday Movie Pati, Patni Aur Woh: पति पत्नी और वो के सेट से अनन्या पांडे का लुक आया सामने, फैंस ने की खूब तारीफ

Tags

Advertisement