नई दिल्ली. Yeh Un Dino Ki Baat hai 4 july 2019 Full Episode Written Updates: आज का शुरु होता है नैना और समीर से दोनों भगवान के सामने समीर के चेक को रखते हैं औऱ भगवान का आशिर्वाद लेते हैं. नैना और समीर दोनों अपने घर के लिए सपने देखते हैं कैसे नया घर सजाना है. दोनों ने अपनी पहली कमाई से राकेश के लिए तोहफा खरीदते हैं. इसके बाद रात में नैना और समीर के बीच पिलो फाइट होती है. दोनों के बीच रोमांस होता है अगली सुबह समीर और नैना राकेश के साथ नाश्ता करते हैं. जिसके बाद अगला दिन सुबह हो जाती है. समीर और नैना सोसाइटी में बाहर जा रहे होते हैं तभी प्रीति उन्हें बालकनी से देखक कर चिढ़ाने की कोशिश करती है वो वही लाइन दोहराती है जो नैना ने समीर को विज्ञापन ने लिखकर दी थी. जिस पर नैना कहती है ये इन मेरी है और प्रीति उसे बोलती है तो क्या हुआ बोली तो जीजू ने थी. नैना समीर सब्जी खरीदने जाते हैं. सब्जी वाला बोलता है भैया मैंने आपको कहीं देखा है. फिर बोलता है आप तो विज्ञापन वाले हैं ना आप सब्जी फ्री में लीजिए. सोसाइटी का गार्ड भी आता है और वो ऑटोग्राफ लेता है.
समीर नैना को ज्वैलर्स की शॉप पर ले जाता है. नैना को कान के झुमके पसंद आते है पर वो महंगे होने की वजह से नैना उसे लेने से मना कर देती है. नैना के मना करने के बाद भी समीर उसे दिलाने लगता है. पैसे पूरे न होने की से दुकानदार मना कर देता है. तभी शुभम अपनी मां के साथ आता है और दुकानदार को पैसे देकर झुमके देने को कहता है. नैना उसे लेने से मना कर देती है. शुभम की मां उसे जबरदस्ती लेने को कहती है. शुभम की मां राकेश को ताना मारते हुए कहती है खर्चे कम करे, मुंबई में पहली कमाई आखिरी बनने में समय नहीं लगता. राकेश समझाता है बच्चे हैं कोई बात नहीं. शुभम की मां राकेश को ताना देती है पैसों के लिए. नैना माफी मांगती है. राकेश नैना को शुभम की मां को पैस देने को कहता है. शुभम की मां मना कर देती है. नैना बोलती है अगली बार पैसे जोड़ेगें. शुभम की मां उसे नौकरी करने के लिए कहती है.
अगली सुबह होती है आदित्य समीर के पास एक ऑफर लेकर आता है. राकेश बोलता है मैं ट्यूशन लेना शुरु कर देता हूं कमाई हो जाएगी. नैना नौकरी करने के लिए सोचती है वो समीर और राकेश को बिना बताए इंटरव्यू के लिए जाती है. ऑडिशन में समीर की मुलाकात एक लड़की से होती है वो उसके नजदीक जाने की कोशिश करती है. समीर वापस आ जाता है ऑडिशन से. वहीं आदित्य उस रोल भी उस रोल के लिए मना कर देते है. वहीं दूसरी ओर नैना को क्रिएटिव राइटिंग की जॉब मिल जाती है. वो अपनी नौकरी के बैरे में समीर को बताती है.
TV Serial CID Season 2: पॉपुलर टीवी शो सीआईडी की होगी वापसी, नहीं दिखेंगे ये बड़े
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…
पंजाब प्रांत में दो नाबालिग बहनों ने अपने पिता की हैवानियत से तंग आकर उनको…
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गैंगस्टर…
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…