बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. ये रिश्ता क्या कहलाता है कि अबीर और कुणाल मिलकर पूजा की तैयारी कर रहे होते है. वहीं अबीर नानू से पुछता है कि पारूल मासी कोई राज छिपा रही है जो हमे नहीं बता रही हैं. वहीं नानू को पता है कि अबीर को राज का पता ना चल जाए तो वह अबीर को राज से दूर रखना चाहते हैं. वहीं मिष्ठी के घर वाले अबीर के घर पूजा में जाते हैं.
वहीं मिष्ठी अपने अंदर अंदर फैसला लेती है कि अबीर की तरफ देखना भी नहीं ना ही कोई बात करनी हैं. वहीं मिष्ठी काफी परेशान हो रही होती है क्योंकि मिनाक्षी कुहु कि कुंडली का सच मिष्ठी से बुलवाना चाहती हैं. वहीं कुहु ने इस बारे में कुणाल कुछ नहीं बताया हैं. वहीं अबीर मिष्ठी से बात करने के लिए पट्टी का बहाना बनाकर मिष्ठी को बुलाता हैं. वहीं अबीर सोच रहा होता है कि वो मुझझे कोई प्यार नहीं करती है वरना आ जाती हैं. तभी मिष्ठी अबीर के कमरे में आती हैं.
वहीं वर्षा और जसमीत मिलकर कुहु की कुंडली को छिपाते हैं. वहीं मिष्ठी से पुछता है क्या हुआ है तुम इतनी परेशान क्यों हो, मिष्ठी बोलती है कि मैं चाहती हूं कुहु और कुणाल की शादी हो जाए, उनकी शादी में किसी भी तरह की परेशानी ना हो. वहीं नानू पारूल से बोलता है कि अबीर को शक हो रहा हैं. नानू ने पारूल को बोला है कि अबीर तुमसे बात करें तो तुम बात बदल देना बस ये सच कभी सामने मत नहीं आने देना. वहीं मिनाक्षी को पता चलता है कि कुहु की मां वर्षा नहीं बल्कि स्नेहा सिंह है. वहीं मीनाक्षी मिष्ठी को काफी कुछ सुनाती है.
वहीं मीनाक्षी मिष्ठी को बोलती है कि कुहु का रिश्ता बचाने के लिए तुम्हें बोलना होगा कि कुंडली में कुहु का मां का नाम नहीं है. मिष्ठी मीनाक्षी को बोलती है कि ऐसा कुछ नहीं होगा. मीनाक्षी बोलती है कि तुम वहीं करोगी जो मैं कहूंगी. मीनाक्षी एक बार फिर मिष्ठी को कुहु के रिश्ते की धमकी देती हैं.
इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ साइबर स्कैम और ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे…
Meta ने दो मिलियन से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें Pig Butchering…
ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना…
साल 2026 में डायस्टोपियन फिल्म कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल रिलीज होगा। फिल्म के पहले…
सामंथा रुथ प्रभु को जवान फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था।…
साइबेरिया के इरकुत्स्क प्रांत के अलेक्सेव्स्क गांव की रहने वाली गैलिना इवानोवा ने अपनी जिंदगी…