Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke 5 August 2019 full Episode Written Update: कुहु और कुणाल की शादी के मीनाक्षी ने एक बार फिर मिष्ठी को दी धमकी

Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke 5 August 2019 full Episode Written Update: कुहु और कुणाल की शादी के मीनाक्षी ने एक बार फिर मिष्ठी को दी धमकी

Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke 5 August 2019 full Episode Written Update: ये रिश्ते हैं प्यार के में देखने को मिला है कि कुंडली पूजा के दौरान वर्षा और जसमीत कुंडली का सच छिपाने की पूरी कोशिश करते है लेकिन मीनाक्षी को कुहु का सच पता चल जाता हैं. मीनाक्षी को पता चल जाता है कि कुहु वर्षा की बेटी नहीं है.

Advertisement
Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke 5 August 2019 full Episode Written Update: Mishti is shocked by Meenakshi demand
  • August 5, 2019 9:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. ये रिश्ता क्या कहलाता है कि अबीर और कुणाल मिलकर पूजा की तैयारी कर रहे होते है. वहीं अबीर नानू से पुछता है कि पारूल मासी कोई राज छिपा रही है जो हमे नहीं बता रही हैं. वहीं नानू को पता है कि अबीर को राज का पता ना चल जाए तो वह अबीर को राज से दूर रखना चाहते हैं. वहीं मिष्ठी के घर वाले अबीर के घर पूजा में जाते हैं.

वहीं मिष्ठी अपने अंदर अंदर फैसला लेती है कि अबीर की तरफ देखना भी नहीं ना ही कोई बात करनी हैं. वहीं मिष्ठी काफी परेशान हो रही होती है क्योंकि मिनाक्षी कुहु कि कुंडली का सच मिष्ठी से बुलवाना चाहती हैं. वहीं कुहु ने इस बारे में कुणाल कुछ नहीं बताया हैं. वहीं अबीर मिष्ठी से बात करने के लिए पट्टी का बहाना बनाकर मिष्ठी को बुलाता हैं. वहीं अबीर सोच रहा होता है कि वो मुझझे कोई प्यार नहीं करती है वरना आ जाती हैं. तभी मिष्ठी अबीर के कमरे में आती हैं.

https://www.instagram.com/p/B0tFG3UHMlt/

वहीं वर्षा और जसमीत मिलकर कुहु की कुंडली को छिपाते हैं. वहीं मिष्ठी से पुछता है क्या हुआ है तुम इतनी परेशान क्यों हो, मिष्ठी बोलती है कि मैं चाहती हूं कुहु और कुणाल की शादी हो जाए, उनकी शादी में किसी भी तरह की परेशानी ना हो. वहीं नानू पारूल से बोलता है कि अबीर को शक हो रहा हैं. नानू ने पारूल को बोला है कि अबीर तुमसे बात करें तो तुम बात बदल देना बस ये सच कभी सामने मत नहीं आने देना. वहीं मिनाक्षी को पता चलता है कि कुहु की मां वर्षा नहीं बल्कि स्नेहा सिंह है. वहीं मीनाक्षी मिष्ठी को काफी कुछ सुनाती है.

https://www.instagram.com/p/B0xf6NXBvIU/

वहीं मीनाक्षी मिष्ठी को बोलती है कि कुहु का रिश्ता बचाने के लिए तुम्हें बोलना होगा कि कुंडली में कुहु का मां का नाम नहीं है. मिष्ठी मीनाक्षी को बोलती है कि ऐसा कुछ नहीं होगा. मीनाक्षी बोलती है कि तुम वहीं करोगी जो मैं कहूंगी. मीनाक्षी एक बार फिर मिष्ठी को कुहु के रिश्ते की धमकी देती हैं.

https://www.instagram.com/p/B0yWJ3-hNUd/

https://www.instagram.com/p/B0yQfD7BtAS/

kasautii zindagii kay season 2, 5 August 2019 Full Episode Written Update : बजाज ने की बेटी के लिये प्रेरणा से शादी बासू परिवार से है पुरानी दुश्मनी

Madhuri Dixit Hum Aapke Hain Koun Gulel Challenge: हम आपके हैं कौन के 25 साल पूरे होने पर माधुरी दीक्षित ने फैंस को दिया गुलेल चैलेंज, फैंस बोले- निशा जी आपको कौन भूल सकता है

Tags

Advertisement