बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. ये रिश्ते है प्यार के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला है कि अबीर और मिष्ठी से बात करते हुए अबीर को बोलती है कि फैमिली से बड़ा लव है, अबीर काफी हैरान हो जाता है. वहीं मिष्ठी बोलती है कि जिससे मुझे प्यार करेंगा ना मैं उसके लिए सब कुछ छोड़ दूंगी.
वहीं पारुल मासी अबीर को सारी सच्चाई बताने वाली होती है लेकिन तभी पारूल को ख्याल आता है कि लेकिन पारूल अबीर को कुछ भी नहीं बता पाती है. तभी सभी लोग घर पर आ जाते है लेकिन पारूल कुछ भी नहीं बता पाती है. लेकिन तभी मीनाक्षी पारूल को लेकर जाती है. वहीं अबीर को शक होता है. कुणाल कुहु को डांट रहा होता है कि क्योंकि मिष्ठी को कुहु का सारा सच पता चल जाता है. कुहु कुणाल को सॉरी बोलती है. कुणाल कुहु को बोलता है कि अगर तुम चाहती हूं कि हमारी शादी हो तो तुम मेरी मदद मत करों, कुणाल की ये बात कुहु को बहुत बेकार लगती है.
वहीं मिष्ठी मिनाक्षी के घर अबीर से मिलने जाती है और अपने दिल की बात कहती है लेकिन मिनाक्षी और कुणाल मिष्ठी को अबीर से बात करने नहीं देते हैं. वहीं मिनाक्षी मिष्ठी और के बीच काफी बाते है होती है. मिनाक्षी से मिष्ठी से पुछती है, कुहु के लिए कौन सा मंडप पसंद आएगा, तुम बताओ उसे कौन सा मंडप पसंद आएगा. मिनाक्षी कुहु और कुणाल की शादी को रोकना चाहती हैं. वहीं मिनाक्षी कुणाल से बोलती है कि तुमने कुहु से लड़ाई कर ली है. वहीं कुहु की वजह से कुछ हो गया तो, वहीं मिनाक्षी कुणाल से बोलती है कि हमे कुहु के नहीं बल्कि मिष्ठी की जरूरत होगी, कुणाल अपनी मां से बोलता है कि मेरी और कुहु की शादी नहीं होगी उसकी वजह मिष्ठी होगी.
केरल के मलप्पुरम जिले की एक मस्जिद में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान एक हाथी…
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…
कैलिफोर्निया राज्य में आने वाले लॉस एंजिलिस के तीन जंगलों में यह आग लगी है।…
स्टंट करते समय सुरक्षा पर ध्यान न देना खतरनाक हो सकता है। हाल ही में…
सलमान खान के शादी पर पिता सलीम खान के दो टुूक.... सलीम खान अक्सर बेबाकी…
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी जेपीसी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष…