Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke 25 July 2019 full Episode Written Update: अबीर ने एक बार फिर दिया मिष्ठी का साथ

Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke 25 July 2019 full Episode Written Update: अबीर ने एक बार फिर दिया मिष्ठी का साथ

Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke 25 JULY 2019 full Episode Written Update: ये रिश्ते है प्यार के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिलता है कि मिनाक्षी और कुणाल मिलकर मिष्ठी अबीर को अलग करने का प्लान बना रहे होते है लेकिन मिनाक्षी और कुणाल का सारे प्लान फेल हो जाते हैं.

Advertisement
Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke 25 JULY 2019 full Episode Written Update
  • July 25, 2019 9:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke 25 July 2019 full Episode Written Update: ये रिश्ते हैं प्यार के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिलता है कि कुहु के परिवार को कोई श्वेता और कुणाल की फोटो शेयर करते हैं. वहीं कुहु का परिवार कापी परेशान हो जाता है, कुणाल कुहु के परिवार को बताता है कि मैं ही मना किया था, तभी कुहु के पापा उस ट्रेकर को लेकर आता है. वह कहता है कि मेरे पास इमेल आया था. तभी मैंने ये सब शेयर किया है.

ट्रेकर बताता है कि मिष्ठी नाम से फोटो ईमेल हुई थी, सब लोग काफी हैरान हो जाते हैं. वहीं कुहु बोलती है कि ये तो तेरी ईमेल आईडी है ना, कुणाल बोलता है कि तुम काफी गुस्से में थी तुमने मुझे बदनाम करने के लिए किया है, तभी सब लोग मिष्ठी से जवाब मांगते है, मिष्ठी बोलती है कि क्या आपको लगता है कि मैं ऐसा कर सकती हूं, तभी वर्षा बोलती है हम तुम पर कैसे भरोसा करू, तुम तो हर बात पर झुठ बोलती हो, तभी अबीर मिष्ठी से पुछता है कि तुमने ईमेल भेजा क्या, मिष्ठी मना कर देती हैं. अबीर कहता है कि अगर मिष्ठी ने बोल दिया है की नहीं भेजा तो मिष्ठी ने नहीं भेजा है, मिष्ठी के बडे़ पापा मिष्ठी को साथ देना होगा.

https://youtu.be/pHoUIw4NJ7g

वहीं अबीर कुणाल से कहता है कि कोई तो जो मिष्ठी को फंसना चाहता हैं. पता लगाना होगा कि हम ये काम किसका है, अबीर मिष्ठी से वादा करता है कि जिसने भी ये किया है, मैं उसका पता लगा लूंगा. इसके बाद मिनाक्षी अपनी चाल चल देती हैं. मिनाक्षी कुणाल को कहती है कि तुम श्वेता से अभी भी प्यार करते हो क्या, कुणाल अपनी मां की बात का जवाब नहीं देता है, मिनाक्षी कहती है कि अगर तुम श्वेता से शादी करना चाहते हो तो मुझे कोई परेशानी नहीं है. वहीं वर्षा मिष्ठी से माफी मांगते है कि मिष्ठी तु ये शादी तोड़ना ही नहीं चाहती है, लेकिन तेरी वजह से ये शादी टूट सकती है. वर्षा मिष्ठी को साथ देने के लिए बोलती है. तभी बड़ी मां आकर बोलती है कि हमने मिष्ठी का साथ नहीं दिया, मिष्ठी वर्षा से वादा करती है. मैं सच निकालकर ले आउंगी.

https://youtu.be/RDl3HW_utpU

वहीं कुणाल और कुहु के बीच काफी बहस हो जाती हैं, कुणाल कुहु को बताता है कि वह श्वेता नहीं बल्कि तुमसे प्यार करता है. वहीं मिष्ठी मार्केट में उस हेकर को डंडे से मारती है. तभी अबीर उससे बात करता है, लेकिन दोनों को सच्चाई का पता नहीं चलता है. वहीं कुहु कुणाल को कहता है कि हमारी शादी तक सब कुछ बंद कर दो, कुणाल मना कर देता है बोलता है कि मेरी मां को पता चल गया तो हमारी शादी में दिक्कत आ जाएगी.

Kumkum Bhagya 25 july 2019 Full Episode Written Update: पकड़ा गया असली गुनाहगार क्या खुलेंगे रिया के राज

kasautii zindagii kay season 2, 25 july 2019 Full Episode Written Update : अनुराग ने किया प्रेरणा को अगवा

Tags

Advertisement