मनोरंजन

Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke 21 June 2019 full Episode Written Update: कुणाल और कुहु के प्यार के बीच आई एक्स गर्लफ्रेंड श्वेता, अब क्या करेंगे अबीर और मिष्ठी

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke 21 June 2019 full Episode Written Update: रात बजे 10 बजे स्टार प्लस पर शुरू हुए सीरियल ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ के आज 21 जून के एपिसोड में अबीर (शाहीर शेख) कुहु को समझाने की कोशिश करता है कि कुणाल जरूर आएगा. तभी वहां पर मिष्ठी (रेहा शर्मा) आ जाती हैं. इस बीच अबीर और मिष्ठी के बीच प्यारी सी नोंक-झोंक देखने होती है. तभी कुहु बोलती है कि मिष्ठी मेरा स्पोर्ट्स कार लेकर भाग गई थी. जब अबीर मिष्ठी से पूछता है कि क्या तुम स्पोर्ट्स कार लेकर भाग गई थी तो इस पर मिष्ठी कहती है कि ये कुणाल को स्पोर्ट्स कार कहती है. इसके बाद मिष्ठी अबीर को बताती है कि कुणाल नहीं आएगा, क्योंकि उसने कुणाल फोन किया था और उसने आने से मना कर दिया है. ये बात सुन कर अबीर परेशान हो जाता है.

इतने में अबीर कहता है कि कुणाल मेरा भाई है और वो जरूर आएगा. इतने में मिष्ठी कुहु को घर चलने के लिए कहती है. मिष्ठी और कुहु की मीठी नोंकझोंक के बीच अचानक कुणाल की एंट्री हो जाती है. कुणाल को वहां देख तीनों बहुत खुश हो जाते हैं और कुहु जाकर कुणाल के गले लग जाती है. वहीं अबीर और मिष्ठी उन्हें देखकर काफी खुश हो जाते हैं. इस समय एक रोमांटिक सॉन्ग भी बजता सुनाई देता है. तभी ये सब कुछ मिनाक्षी राजवंशी देख लेती है.

वहीं दूसऱी ओर नानू घर में चेस खेलते हुए मंदिर वाले केस के बारे में मजाक कर थे, जिसे देखकर मिनाक्षी को और गुस्सा आ जाता है. वो कहती है कि इन दोनों लड़कियों ने मेरा मेरे घर पर भी नजाक बनाकर रख दिया है मैं दोनों को नहीं छोडूंगी. इसके बाद अबीर और कुणाल मिष्ठी और कुहु को घर छोड़ने के लिए आते हैं. इस दौरान कुहु बिल्कुल नशे में टुल्ल रहती है और कुणाल को लॉन्ग ड्राइव पर जाने के लिए कहती है. कुहु नशे में पागलों जैसी हरकतें करने लगती है.

वहीं मिष्ठी कुहु को देखकर परेशान हो जाती है कि आखिर अब में कुहु को घर में कैसे ले जाऊं. इसके बाद वो एक प्लान बनाती है. इस प्लान के तहत मिष्ठी कुहु पर पानी ड़ालकर उसे गीला कर देती है और कहती है कि अंदर कह देंगे कि कुहु बीमार है और उसे सुला दूंगी. तभी अबीर भी मिष्ठी को पानी से भिंगो देता है और कहता है कि पानी तो दोनों पर गिरना चाहिए न. वहीं अंदर जाकर कुहु बहकी बहकी बातें करने लगती है.

उधर अबीर अपने नानू को आज की सारे बाते बताता है और नानू खुश हो जाते हैं. वहीं नानू कुणाल और कुहु की लव स्टोरी सुनकर उनके करीब आने की बात करते हैं. तबी कुणाल की एंट्री होती है. नानू कुणाल की टांग खींचते हुए कहते हैं कि तुम मेरे काम के लिए तो नहीं आए और आने से मना करते हुए कहा था कि तू मिटिंग में है और वहां पर कुहु को बचाने पहुंच गया. नानू और अबीर मिलकर कुणाल के खूब मजे लेते हैं और उसे खूब परेशान करते हैं. इसके बाद अबीर मिष्ठी को मैसेज कर अपने कल के प्लान के बारे में बताता है और कहता है उसने कल दोनों को ब्रेकफास्ट डेट पर ले जाने का प्लान बनाया है. डेट पर जाने से पहले रास्ते में कुणाल और अबीर को रास्ते में श्वेता मिल जाती है.

श्वेता कुणाल की एक्स गर्लफ्रेंड है, जिसे देखकर अबीर और कुणाल दोनों काफी सॉक्ड हो जाते हैं. इसके बाद कुणाल श्वेता से पिछली सारी बातों का हिसाब मांगने लगता है. वहीं अबीर कुणाल को बहुत समझाने की कोशिश करता है, लेकिन वो नहीं मानता और सीरियल यहीं पर खत्म हो जाता है….

Yeh rishta kya kehlata hai, 20 june  2019 Full Episode Written Updates: कायरव और कार्तिक को दूर कर रही नायरा को क्या नही है पता

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 19 June 2019 Full Episode Written Updates: कायरव से मिलने गोवा जाएगा कार्तिक, सीरियल में आया ये ट्विस्ट

Aanchal Pandey

Recent Posts

शैतानी हवाएं! अमेरिका के जंगलों में कैसे लगी आग, जानें क्या है ‘सेंट एना’?

पिछले मंगलवार रात लगी आग में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई…

2 minutes ago

लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग से जान बचाकर लौटी नोरा फतेही, कहा-ऐसा खौफनाक नजारा पहले नहीं देखा

अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे…

20 minutes ago

धू-धू कर जल रहा लॉस एंजिल्स, मिट गया सारा शानो शौकत, सुपर पॉवर अमेरिका में आग बुझाने के लिए पानी खत्म!

लॉस एंजिलिस की आबादी 1 करोड़ से अधिक है। यह अमेरिका के सबसे घनी आबादी…

26 minutes ago

Video: ब्राजील में विमान हादसे का खौफनाक मंजर, प्लेन विस्फोट होते ही आग में जिंदा जल गया पायलट

समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…

38 minutes ago