Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke 2 JULY 2019 full Episode Written Update: कुणाल और मीनाक्षी ने कुहु का इस्तेमाल कर मिष्टी और अबीर को करेंगे दूर

Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke 2 JULY 2019 full Episode Written Update: कुणाल और मीनाक्षी ने कुहु का इस्तेमाल कर मिष्टी और अबीर को करेंगे दूर

Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke 2 JULY 2019 full Episode Written Update: ये रिश्ता है प्यार के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिलता है कि कुणाल और मिनाक्षी को अबीर और मिष्टी के बारे में पता चल जाता है वहीं मिनाक्षी और कुणाल मिलकर मिष्टी और अबीर को दूर रखने का प्लान बनाते है जिसके लिए वह दोनों कुहु का सराहा लेंगे.

Advertisement
Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke 28 June 2019 full Episode Written Update: Kuhu is dumbstruck by Sweta's confession and Abir saves Mishti from harassment, watch full Episode
  • July 2, 2019 7:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. स्टार प्लस के पॉपुलर शो ये रिश्ते हैं प्यार के आज 2 जुलाई के एपिसोड में देखने को मिला है कि कुहु गुस्से में मिष्टी को बोलती है कि तुझे वो कभी नहीं मिलेगा जिससे तु प्यार करती है जब तेरे साथ ऐसा होगा तब तुझे पता चलेगा. उस समय मैं तेरे साथ नहीं होंगी. वहीं कुहु की इस बात से मिष्टी. वहीं कुणाल अपने कमरे में रो रहा होता है उसकी मांसी आती है कुणाल गुस्से में बोलता है कि आप यहां से जा रही हो या मैं जाऊं. पारुल को कुणाल का ये बर्ताव बिलकुल भी पसंद नहीं आया है.

वहीं कुणाल अपनी मां को बताता है कि उसे लगता है कि भाई यानी अबीर मिष्टी को लाइक करते हैं. कुणाल कहता है कि मिष्टी अबीर को हमसे दूर लेकर जा रही है. हम कुछ कर भी नहीं पा रहे हैं. मिनाक्षी कहती है कि तुम्हें कोई गलतफेमी हुई है. दूसरी तरफ अबीर मिष्टी के ख्यालो में खोया हुआ हैं. वहीं मिष्टी भी अबीर के बारे में सोच रही होती हैं.

https://youtu.be/cdqHO87nH-0

कुणाल जब अपनी मां को कहता है कि अबीर मिष्टी से प्यार करता है मिनाक्षी सुनते ही ऐसा दोबार मत बोलना. कुणाल से बोलती है कि ऐसा नहीं हो सकता है. लेकिन मिनाक्षी सब बातों को सोचती है फिर मिनाक्षी को यकीन होता है कि अबीर और मिष्टी के बीच ये सब चल रहा हैं. वहीं कुणाल को लगता है कि ये सब उसकी वजह से हुआ हैं. ना में मिष्टी से रिश्ता तोड़ता ना ही वह भाई के साथ नया रिश्ता जोड़ती. वहीं मीनाक्षी कहती है कि मिष्टी ने जो गलती की है उसे उसकी सजा जरूर मिलनी चाहिए. तभी कुहु का फोन आता है कुणाल की मां बोलती है कि कुहु का फोन मत काटना. कुणाल अपने मां के कहने पर कुहु से मिलने के लिए जाता है.

https://youtu.be/sHUbzplQ2O8

मिनाक्षी और कुणाल मिलकर प्लान बनाते हैं. दोनों मिलकर कुहु को मिष्टी के खिलाफ प्लान बनाते हैं. वहीं कुहु मिष्टी को बताती है कि कल कुणाल उससे मिलने आ रहा है. कुहु मिष्टी को कहती है कि तेरी वजह से मेरी लव लाइफ खराब हो रही है क्योंकि तुने कुणाल को ना कहा था. अबीर मिष्टी को मैसेज करता है मिष्टी बोलती मुझे बात करनी है. मिष्टी अबीर को बताती है कि कुणाल और कुहु के बारे में सब पता चल गया है. वहीं दोनों के बीच लड़ाई हो जाती हैं. मिष्टी गुस्से में फोन काट देती है.

https://youtu.be/aov8M9EYBDs

कुहु और कुणाल मिलते है कुहु अपनी परेशानी बताती है कुणाल कुहु के कहता है कि वह हमेशा उसके साथ रहेगा. कुणाल कुहु से बोलता है कि हम दोनों बस फ्रेंड हैं. वहीं कुहु बोलती है कि ऐसा नहीं है हम फ्रेंड नहीं है. कुहु कुणाल से अपने दिल की बात कहती है. कुहु कुणाल को बोलती है कि मैं तुमसे प्यार करती हूं. फिर कुहु चली जाती है. कुणाल की मां उसे बोलती है कुहु को रोकने के लिए कुणाल कुहु को रोकता है और बोलता है कि मुझे एक दिन का टाइम दो मैं अपनी मां से बात करूंगा. इतना सुनते ही कुहु कुणाल को गले लगा लेता है. कुहु कुणाल से बोलती है कि तुम मेरे लिए बात करोंगे. कुणाल कहता है कि अपनो के लिए लोग क्या नहीं करते है.

Yeh Hai Mohabbatein 2 July 2019 full Episode Written Update: प्लेन क्रैश के बाद मातम में डूबा भल्ला परिवार, रमन के जिंदा होने का इशिता को है यकीन

Yeh Hai Mohabbatein 2 July 2019 full Episode Written Update: प्लेन क्रैश के बाद मातम में डूबा भल्ला परिवार, रमन के जिंदा होने का इशिता को है यकीन

Tags

Advertisement