Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 8 August 2019 Full Episode Written Updates: कायरव ने रखी शर्त सर्जरी से पहले चाहिये पापा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 8 August 2019 Full Episode Written Updates: कायरव ने रखी शर्त सर्जरी से पहले चाहिये पापा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 8 August 2019 Full Episode Written Updates:  कायरव की तबियत काफी खराब हो जाती है. कायरव सर्जरी करवाने से पहले नायरा को कार्तिक से मिलवाने को कहता है. ऐसे में क्या कायरव के लिये नायरा कार्तिक को बुलाएगी.

Advertisement
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai,8 August 2019 Full Episode Written Updates: kayrav wants to meet kartik before surgery
  • August 8, 2019 9:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली –  Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 8 August 2019 Full Episode Written Updates:  

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में आज नायरा उदयपुर में ही कायरव के होने वाले ऑपरेशन के लिये खुश है. वो भगवान से मनाती है कि उसका बेटा ठीक हो जाए। कार्तिक भी अपने घर में भगवान से प्रार्थना करता दिखता है कि उसने सब की खुशी के लिये जो शादी का फैसला लिया है उसके लिये उपर वाला उसे शक्ति दे. नर्स कायरव को मरीज के कपड़े पहनने के लिये कहती है लेकिन कायरव नही पहनता है। नायरा वहां आती है तो कायरव उससे कार्तिक के बारे में पूछता है कि वो कब आएगा. नायरा उसे मना कर देती है कि वो नही आएगा। कायरव कहता है कि कार्तिक पापा ने उससे वादा किया था कि वो उसे जब बुलाएगा वो वहां आ जाएगा। जिसे सुन नायरा परेशान हो जाती है.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 7 August 2019 Full Episode Written Updates: कायरव की सर्जरी के लिये कार्तिक के बढ़ाये हाथ

गोयनका हाउस में दादी परेशान है क्योंकि वेदिका और कार्तिक की हल्दी की रस्म की तैयारी पूरी नही है. वो सब को डांट ही रही होती है कि सारी हल्दी गिर जाती है, जिसे दादी किसी अपशकून की तरह देखती है. दादी परेशान होकर मंदिर में पूजा करने चली जाती है और भगवान से प्रार्थना करती है कि शादी में कोई विघ्न ना आए. वहीं कायरव को नायरा सर्जरी के लिये ले जाती है। कायरव का बीपी लो हो जाता है और उसे चक्कर आने लगते हैं. डॉक्टर नायरा को बताती है कि कायरव का ऑपरेशन नही हो पाएगा.

दादी वेदिका और कार्तिक को हल्दी की रस्म शुरू करने के लिये कहती है. दादी भगवान से कहती है कि वो उन दोनो की शादी करवा कर ही रहेगी. कार्तिक अपनी शादी के कपड़े देख कर परेशान हो जाता है. तभी वहां मनीश आता है और उसे कहता है कि एक वक्त उसके साथ भी ऐसा हुआ था जब उसे कार्तिक की मां को भूला कर स्वर्णा से शादी करनी पड़ी थी. कार्तिक कहता है कि वो स्वर्णा से प्यार करते थे लेकिन कार्तिक वेदिका से प्यार नही करता है वो मरते दम तक नायरा से ही प्यार करेगा.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 6 August 2019 Full Episode Written Updates: वेदिका ने क्यों किया कार्तिक से शादी करने से इंकार  

नायरा डॉक्टर से जानने की कोशीश करती है कि सर्जन कब तक आएंगे. डॉक्चर बताती है कि सर्जन रास्ते में ही कहीं फंस गए हैं. कायरव की डॉक्टर भी अस्पताल में नही होती है. डॉक्टर कायरव को इंजेक्शन लगाती है लेकिन वो मना कर देता है तब कायरव नायरा से कार्तिक को बुलाने के लिये कहता है. नायरा किसी को मैसेज करती है तो वहीं कार्तिक के फोन पर भी किसी का मैसेज आता है.  

 

 

Tags

Advertisement