Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 7 August 2019 Full Episode Written Updates: कायरव की सर्जरी के लिये कार्तिक के बढ़ाये हाथ

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 7 August 2019 Full Episode Written Updates: कायरव की सर्जरी के लिये कार्तिक के बढ़ाये हाथ

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai,7 August 2019 Full Episode Written Updates: कायरव की डॉक्टर वेदिका की दोस्त होती है वो वेदिका और कार्तिक को कायरव के बारे में बताती है. जिसके बाद कार्तिक कायरव की मदद करने को तैयार हो जाता है.

Advertisement
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai,7 August 2019 Full Episode Written Updates: kartik will help nayra for kayrav surgery
  • August 7, 2019 10:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली – Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 7 August 2019 Full Episode Written Updates:

सीरियल ये रिश्ता क्या कहता है के आज के शो में परेशान कार्तिक वेदिका को फिर से मेंहदी लगवाने को कहता है कि वो कहता है कि वो कोशीश करेगा की उसकी मेंहदी का रंग और चढ़ जाए. वेदिका मना कर देती है और कहती है कि वो अपने को सजा ना दे लेकिन कार्तिक उसे विश्वास दिलाता है कि वो अच्छे से रहेगा. लीजा नायरा से कहती है कि वो कार्तिक के पास क्यों नही जा रही है. नायरा उसे चुप रहने के लिये कहती है.

कायरव बार बार नायरा से पूछता है कि उसके पापा क्यों नही आए हैं क्या उसने पापा को नही बताया कि वो अस्पताल में हैं. नायरा उससे बचकर वहां से निकल जाती हैं. नायार को नर्स बताती है कि जिस डॉक्टर को कायरव का ऑपरेशन करना है उसका फोन आया है. नायरा डर जाती है वो डॉक्टर से बात करती है तो उसे पता चलता है कि अब कायरव का ऑपरेशन मुंबई में होगा.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 5 August 2019 Full Episode Written Updates: नायरा का वीडियो बना भागा आदित्य क्या कार्तिक को होगा नायरा के जिंदा होने का यकीन

नायरा लीजा के साथ मिलकर कायरव के पेपर्स साइन करती है. तो दूसरी तरफ कार्तिक की संगीत का कार्यक्रम चल रहा होता है. नाचते हुए भी कार्तिक नायरा को याद करता है. नायरा की डॉक्टर वेदिका की दोस्त होती है और वो उन लोगो की संगीत पार्टी में आती है जहां बातों ही बातों में वो कार्तिक और वेदिका को कायरव के बारे में बताती है लेकिन वो कार्तिक को कायरव का नाम नही बता पाती है. कार्तिक नायरा की मदद करने के लिये हां कर देता है.

नायरा किसी तरह लोन के लिये बैंक वालों से बात करती है. कायरव कार्तिक को फोन करता है लेकिन उसका फोन नही लगता है. नायरा डॉक्टर को फोन कर उसका शुक्रिया अदा करती है लेकिन डॉक्टर उसे बताती है कि कैसे उसकी दोस्त वेदिका का मंगेतर उसकी मदद करने को तैयार है. वो कहती है कि ये कैसा संजोग है. वो कहती है कि वो कार्तिक से डॉक्टर का नंबर ले लेगी. और अब इसी शहर में कायरव का ऑपरेशन अच्छे से हो जाएगा.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 6 August 2019 Full Episode Written Updates: वेदिका ने क्यों किया कार्तिक से शादी करने से इंकार  

लीजा नायरा को चलने को कहती है कि लेकिन नायरा उसे बताती है कि अब कायरव का ऑपरेशन वहीं होगा. लीजा सारी बात समझ जाती है और नायरा से कहती है कि उसे सब दिख रहा है लेकिन वो कुछ क्यों नही देखना चाहती है.  

 

Tags

Advertisement