Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 6 August 2019 Full Episode Written Updates: वेदिका ने क्यों किया कार्तिक से शादी करने से इंकार  

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 6 August 2019 Full Episode Written Updates: वेदिका ने क्यों किया कार्तिक से शादी करने से इंकार  

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai,6 August 2019 Full Episode Written Updates:

Advertisement
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai,6 August 2019 Full Episode Written Updates: why vedika rejected to merry kartik 
  • August 6, 2019 9:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली – Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 6 August 2019 Full Episode Written Updates: ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के शो में आदित्य भले ही कार्तिक के सामने ये नही प्रूफ कर पाता है कि नायरा जिंदा है लेकिन कार्तिक इस सारी बातों से टूट जाता है। नायरा वहां खड़ी होकर ये देखती है कि कैसे कार्तिक के घर में उसकी फोटो पर माला चढ़ी है. कार्तिक अकेले में चला जाता है जहां वेदिका भी उसके पीछे जाती है. स्वर्णा मनीष से कहती है कि उसे यकीन है कि आदित्य सच बोल रहा था. लेकिन मनीश उसे अपनी बात से चुप कर देता है. कार्तिक अकेले में बैठकर आदित्य की बात को याद कर रहा होता है कि अचानक उसका फो न बजता है वो कुछ देखकर खुश हो जाता है.

कार्तिक का फोन बजता है. वो देखता है कि नायरा वहीं है वो कार्तिक के सामने खड़ी होती है. कार्तिक उसे गले लगाने की कोशीश करता है लेकिन वो गायब हो जाती है.वो नायरा को याद कर रोता है और बार बहार कहता हैकि वो किसी और का नही हो सकता है. वेदिका कार्तिक की ये हालत देख लेती है वो देखती है कि कमरे में कैसे कार्तिक ने नायरा के लिये अपने एक एक दिन को दिवारों में लिखा है.

Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke 5 August 2019 full Episode Written Update: कुहु और कुणाल की शादी के मीनाक्षी ने एक बार फिर मिष्ठी को दी धमकी

नायरा कार्तिक के घर से निकल जाती है. वेदिका नीचे आती है और सबके सामने अपने हाथ में लगी मेंहदी को धो लेती है. घर वाले उससे कारण पूछते हैं तो वो बताती है कि कैसे कार्तिक ने अपनी और नायरा की एक अलग दूनियां बना ली है. वो कहती है कि भले ही सबको लगे की कार्तिक जिंदगी में आगे बढ़ चुके है लेकिन वो आज भी नायरा से ही प्यार करता है. वो कहती है कि उसे अपने लिये नही बल्कि कार्तिक के लिये बुरा लग रहा है.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 5 August 2019 Full Episode Written Updates: नायरा का वीडियो बना भागा आदित्य क्या कार्तिक को होगा नायरा के जिंदा होने का यकीन

लीजा कायरव के साथ खेल रही होती है कि वहां नायरा आ जाती है . लीजा उससे कहती है कि वो कार्तिक के साथ फिर क्यों नही हो जाती है जिसपर वो कहती है कि कार्तिक ने अपना साथी चुन लिया है. दूसरी तरफ कार्तिक अपने कमरे से बाहर आता है और देखता है कि घर मे रोने धोने का माहौल है वो सभी को कहता है कि संगीत का कार्यक्रम हंसते हुए शुरू किया जाए जिसे सभी देखने लगते हैं.

Tags

Advertisement