नई दिल्ली – Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 5 August 2019 Full Episode Written Updates:
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के शो की शुरूआत होती है जहां नायरा टैक्सी ढ़ूढ़ रही होती है कि कोई पीछे से आकर उसका वीडियो बनाता है. नायरा को इस बात का एहसास हो जाता है। वंश को गोयनका फैमली में अपमान होता देख गायु भगवान से प्रार्थना करती है कि वो सब ठीक कर दे. वो कहती है कि कार्तिक ही सिर्फ वंश को प्यार करता है और अब उसकी भी शादी हो रही है. घर के सारे लोग शादी की तैयारी के लिये परेशान दिखते हैं। आदित्य को वीडियो बनाते हुए देख लेती है वहीं जिस टैक्सी में वो बेठ रही होती है वो ड्राइवर आदित्य का पीछा करता है.
वेदिका भगवान से कहती है कि उसने कार्तिक के साथ उसके रिश्ते को यहां तक ले आया वो उसके लिए काफी बड़ी बात है. वहीं कार्तिक भी भगवान से प्रार्थना कर नायरा को याद करता है. नायरा आदित्य का पीछा करती है। वो उसे बॉल खिंच कर मारती भी लेकिन वो उसे रोक नही पाती है। आदित्य कहता है कि वो कार्तिक को बता कर रहेगा कि नायरा जिंदा है. नायरा ऑटो से आदित्य का पीछा करती है वो उसे कहती है कि वो एक बार उसकी बात सुन ले क्योंकि वो उसे कुछ बताना चाहती है.
कार्तिक के घर में वेदिका की मेंहदी की रस्में चल रही होती है. तो वहीं गानों की अवाज के बीच से उसके कान में अवाज आती है कि नायरा जिंदा है. आदित्य को रेड लाइट में रोक कर नायरा काफी सिक्वेस्ट करती है कि वो कार्तिक को कुछ ना बताए लेकिन आदित्य नही सुनता है. वहीं मेंहदी की गानों के बीच कार्तिक के कानों में नायरा के जिंदा होने की बात गूंजती है.
आदित्य कार्तिक के पास जाता है और उसे अपना फोन देता है. वो कार्तिक को कहता है कि वो झूठ नही बोल रहा था. वो कार्तिक को अपना फोन दे देता है. कार्तिक के हाथ में फोन वहां छुपी नायरा भी देख लेती है. लेकिन जैसे ही कार्तिक वीडियो चलाता है आदित्य का फोन नही चलता है क्योंकि वो गिर चुका होता है.कार्तिक को आदित्य कहता है कि वो सच बोल रहा है.लेकिन कार्तिक उसे थप्पड़ मार देता है.
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…