Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 5 August 2019 Full Episode Written Updates: नायरा का वीडियो बना भागा आदित्य क्या कार्तिक को होगा नायरा के जिंदा होने का यकीन

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 5 August 2019 Full Episode Written Updates: नायरा का वीडियो बना भागा आदित्य क्या कार्तिक को होगा नायरा के जिंदा होने का यकीन

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai,5 August 2019 Full Episode Written Updates: आदित्य नायरा का वीडियो बनाकर भागता है. नायरा उसका पीछा करती है लेकिन वो उसे नही रोक पाती है अब कार्तिक देख लेगा नायरा की हकीकत

Advertisement
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai,5 August 2019 Full Episode Written Updates: aditya take video of nayra will kartik see
  • August 5, 2019 10:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली – Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 5 August 2019 Full Episode Written Updates:

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के शो की शुरूआत होती है जहां नायरा टैक्सी ढ़ूढ़ रही होती है कि कोई पीछे से आकर उसका वीडियो बनाता है. नायरा को इस बात का एहसास हो जाता है। वंश को गोयनका फैमली में अपमान होता देख गायु भगवान से प्रार्थना करती है कि वो सब ठीक कर दे. वो कहती है कि कार्तिक ही सिर्फ वंश को प्यार करता है और अब उसकी भी शादी हो रही है. घर के सारे लोग शादी की तैयारी के लिये परेशान दिखते हैं। आदित्य को वीडियो बनाते हुए देख लेती है वहीं जिस टैक्सी में वो बेठ रही होती है वो ड्राइवर आदित्य का पीछा करता है.

Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke 5 August 2019 full Episode Written Update: कुहु और कुणाल की शादी के मीनाक्षी ने एक बार फिर मिष्ठी को दी धमकी

वेदिका भगवान से कहती है कि उसने कार्तिक के साथ उसके रिश्ते को यहां तक ले आया वो उसके लिए काफी बड़ी बात है. वहीं कार्तिक भी भगवान से प्रार्थना कर नायरा को याद करता है. नायरा आदित्य का पीछा करती है। वो उसे बॉल खिंच कर मारती भी लेकिन वो उसे रोक नही पाती है। आदित्य कहता है कि वो कार्तिक को बता कर रहेगा कि नायरा जिंदा है. नायरा ऑटो से आदित्य का पीछा करती है वो उसे कहती है कि वो एक बार उसकी बात सुन ले क्योंकि वो उसे कुछ बताना चाहती है.

कार्तिक के घर में वेदिका की मेंहदी की रस्में चल रही होती है. तो वहीं गानों की अवाज के बीच से उसके कान में अवाज आती है कि नायरा जिंदा है. आदित्य को रेड लाइट में रोक कर नायरा काफी सिक्वेस्ट करती है कि वो कार्तिक को कुछ ना बताए लेकिन आदित्य नही सुनता है. वहीं मेंहदी की गानों के बीच कार्तिक के कानों में नायरा के जिंदा होने की बात गूंजती है.

Yeh Hai Mohabbatein 5 August 2019 Full Episode Written Update: क्या रमन को बचा पाने में कामयाब हो पाएंगे रूही, आलिया, युग और करण ?

आदित्य कार्तिक के पास जाता है और उसे अपना फोन देता है. वो कार्तिक को कहता है कि वो झूठ नही बोल रहा था. वो कार्तिक को अपना फोन दे देता है. कार्तिक के हाथ में फोन वहां छुपी नायरा भी देख लेती है. लेकिन जैसे ही कार्तिक वीडियो चलाता है आदित्य का फोन नही चलता है क्योंकि वो गिर चुका होता है.कार्तिक को आदित्य कहता है कि वो सच बोल रहा है.लेकिन कार्तिक उसे थप्पड़ मार देता है.

 

Tags

Advertisement