नई दिल्ली – Yeh rishta kya kehlata hai,1 july 2019 Full Episode Written Updates:
ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के शो में गोवा कार्निवल में जहां वेदिका के साथ कार्तिक आया है वहीं नायरा भी अपना स्टाल सजा रही होती है. दोनो के स्टाल आसपास ही होते हैं और दोनो ही एक दूसरे के वहां होने को महसूस करते हैं. कार्निवल में गाना बज रहा होता है. जिसमें कभी नायरा और कार्तिक पर्फार्मेंस दिया था. दोनो को एक दूसरे की याद आ जाती है. तभी टेरो कार्ड वाली का कार्ड गिर जाता है जिसे कार्तिक उसे उठा देता है कार्ड रिडर बताती है कि उसे वो मिलने वाला है जिसकी उम्मीद भी वो खो चुका है.
वेदिका कार्तिक को नायरा के स्टाल से डोनट लाकर देती है. कार्तिक को खाकर सीधे नायरा के हाथ का टेस्ट याद आता है वो उससे पूछता है कि वो कहां से खरीदा है वेदिका के बताए स्टाल में देखता है लेकिन उसे वहां लीजा दिखाई देती है. लीजा कार्तिक को देखकर नायरा को कहती है कि एक बहुत अच्छा लड़का है वो उसे अपना दोस्त बना ले . लीजा उसे जब कार्तिक का हुलिया बताती है तो नायरा को कार्तिक की याद आ जाती है.
नायरा को कायरव की बात याद आती है कि कैसे कार्तिक के मिलने पर कायरव को जैसा मौसम दिखा था और आज लीजा से भी कार्तिक का हुलिया सुनकर भी वो सोचती है कि कहीं सच में कार्तिक वहां तो नही. लेकिन अगले ही पल नायरा खुद को संभाल लेती है कि वो ऐसा सोच कर पागल हो जाएगी. वहीं सुहासिनी भी कार्तिक को समझाती है कि वो हमेशा नायरा को याद ना करे.
कार्तिक कहता है कि वो सारे काम कर रहा है ऑफिस जा रहा है बात कर रहा है लेकिन वो नायरा को याद करना नही छोड़ेगा. वो कहता है कि वेदिका उसकी जिंदगी में जरूर है लेकिन वो नायरा की जगह उसे कभी नही दे सकता है वो कहता है कि वेदिका उसकी जिम्मेदारी है और वो उसका हमा ख्याल रखेगा. दोनो की बात वेदिका सुन लेती है और वहां से चली जाती है.
कार्तिक वेदिका के पीछे से उसे मनाने जाता है. वो वेदिका से माफी मांगता है लेकिन वेदिका कहती है कि वो उसकी दोस्त बनना चाहती है. वो उसे कहती है कि उन दोनो के बीच जो दूरियां है वो मिट जाएगी कार्तिक उसकी बात मान लेता है.
कायरव सुहासिनी से टकरा जाता है और गिर जाता है. सुहासिनी उसका हाथ पकड़ कर उसे उठाती है वो अपना हाथ छुड़वा कर कहता है कि वो बच्चा चोर है और उससे भीख मंगवाएगी. कायररव की बात सुन सुहासिनी को गुस्सा आ जाता है वो उसे कहती है कि क्या वो बच्चा चोर दिखती है जिसके बाद कायरव कहता है कि उसकी मां ने कहा था कि वो जानता है कि बच्चा चुराने वाले वैसे लगते नही है. लोगो की भीड़ लग जाती है और वो लोग सुहासिनी को भला बुरा बोलते हैं. कायरव नायरा को बुलाने जाता है तभी वहां कार्तिक आ जाता है और सुहासिनी पर हंसता है.
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…
कैलिफोर्निया राज्य में आने वाले लॉस एंजिलिस के तीन जंगलों में यह आग लगी है।…
स्टंट करते समय सुरक्षा पर ध्यान न देना खतरनाक हो सकता है। हाल ही में…
सलमान खान के शादी पर पिता सलीम खान के दो टुूक.... सलीम खान अक्सर बेबाकी…
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी जेपीसी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष…
प्रतापगढ़ के कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मदाफरपुर गांव में एक स्वर्ण व्यवसायी से चार लाख…