नई दिल्ली – Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 1 August 2019 Full Episode Written Updates:
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के शो की शुरूआत डॉक्टर और नायरा की बातों से होती है जहां नायरा डॉक्टर की बात सुनकर काफी रो रही होती है कि डॉक्टर उसे समझाती है कि उन लोगो के पास इस बिमारी का इलाज है जिसे सुन नायरा उनसे कहती है कि क्या उसका बेटा ठीक हो जाएगा. डॉक्टर कहती है कि कायरव के ठीक होने की चांस आधे ही है. नायरा ये सुनकर बेहोश हो जाती है. दूसरी तरफ कार्तिक के गले में पानी फंस जाता है और वो परेशान हो जाता है। कार्तिक स्वर्णा को कहता है कि ना जाने बहुत दिनों से उसके साथ कुछ अजीब सा हो रहा है। वो कहता है कि कायरव का अचानक आ जाना और घर में मेहमानों का आना जाना.
स्वर्णा कार्तिक को समझाती है कि दिन कितने भी बुरे क्यों ना हो ज्यादा समय तक नही रहते हैं. वो कहती है कि एक नया सवेरा आना ही है. कार्तिक स्वर्णा को कहता है कि उसकी तो रात ही खत्म नही हो रहा है. कार्तिक को एहसास हो रहा होता है कि कोई उसका अपना परेशानी में है और वो उसतक पहुंच नही पा रहा है. दूसरी तरफ नायरा को होश आ जाता है वो नर्स से पूछती है कि वो वहां कैसे आ गई जिसपर नर्स कहती है कि उसका बेटा बिमार है और उसे उसका ख्याल रकने के लिये ठीक रहना जरूरी है.
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 31 july 2019 Full Episode Written Updates: कायरव को है जानलेवा बिमारी
नायरा को वो पल याद आते हैं जब उसने कायरव को जन्म दिया था उसने कायरव से वादा किया था कि वो अब उसी के लिये जियेगी. तभी वहां लीजा आ जाती है वो उससे पूछती है कि क्या वो ठीक है लेकिन नायरा मना कर देती है. लीजा कहती है कि नायरा कायरव के बारे में इतनी बड़ी खबर सुनकर भी जिंदा है वो बहुत स्ट्रांग है. लीजा नायरा को कहती है कि वो कार्तिक को अब सारी बात बता दे लेकिन नायरा कहती है कि कार्तिक अपनी जिंदगी में काफी आगे बढ़ गया है और वो उसे कोई टेंशन नही देना चाहती है. नायरा कहती है कि जैसा है जो है वो जी लेगी.
नायरा कायरव के पास जाती है और उसे हौसला देती है. गोयनका हाउस में दादी कायरव को याद करती है कि उसके जाने के बाद सब सूना लग रहा है. कार्तिक वहां आता है तब वेदिका देखती है कि कार्तिक की अंगूली में अंगूठी नही है। कार्तिक अपने कमरे में जाता है और थक कर बैठ जाता है वो नायरा को याद कर रोता है. दूसरी तरफ अस्पताल में नायरा कायरव को समझाती है कि डर से नही डरना चाहिये. कायरव देखता है कि एक बच्चा काफी रो रहा होता है. नायरा वहां ढेर सारा बलून लेकर आ जाती है और जोकर बनकर सभी बच्चों को हंसाती खिलाती है.
नायरा वहां के बच्चों के साथ हंस खेल रही होती है कि तभी वहां डॉक्टर आ जाती है वो नायरा को कहती है कि वो लोग देर नही कर सकते हैं उन लोगो को कायरव की सर्जरी अभी से ही शुरू करनी होगी. नायरा ये सुनकर परेशान हो जाती है. डॉक्टर कहती है कि वो एक बड़े डॉक्टर को कायरव का केस भेजा है हो सकता है वो वहां आ जाए.
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…