बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शो ये रिश्ता क्या कहलाता है की कीर्ति गोयनका उर्फ मोहेना सिंह ने अपने रोल में बहुत सारे दिल जीते हैं. एक्ट्रेस मोहेना सिंह की एक फोटो खूब वायरल हो रही है जिसमें कीर्ति गोयनका उर्फ मोहेना कुमारी सिंह गुलाबी और पिस्ता हरे रंग के लेहेंगे के साथ ढे़र सारी कुंदन ज्वेलरी में नजर आ रही है. उनका ये लुक काफी रॉयल स्टनिंग लग रहा है. हालांकि मोहेना कुमारी ने अपनी सगाई की खबर से इंकार कर दिया है लेकिन अफवाह है कि दिसंबर में मोहेना कुमारी सिंह शादी करने वाली है.
खूबसूरत डांसर और एक्ट्रेस अपने घर मध्य प्रदेश के शहर रीवा में हुई. हालांकि, मोहेना सिंह ने अपने मंगेतर के बारे में ज्यादा जानकारी देने से मना कर दिया. मोहेना कुमारी सिंह रीवा के शाही परिवार से है. वह डांस रियलिटी शो में भाग लेने वाली किसी भी रियासत परिवार की पहली राजकुमारी है. मोहेना सिंह ने इंडस्ट्री में डांस इंडिया डांस के साथ अपना करियर शुरु किया था.
लेकिन शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में उनके कीर्ति गोयनका के कैरेक्टर ने उन्हें घर घर में पहचान दिलाई. पहले ऐसी खबरें थी कि मोहेना सिंह अपने शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में उनके कोस्टार ऋषि देव को डेट कर रही है. भले ही दोनों ने अपनी डेटिंग की खबरों से इंकार कर दिया हो लेकिन फैंस को शो में इनकी जोड़ी काफी पसंद आती है. लेकिन मोहेना सिंह की इस वायरल फोटो ने उनके कई फैंस को सदमा जरुर दिया है. वहीं उनकी शो की कोस्टार और शो में उनकी मां बनी एक्ट्रेस पारुल चौहान भी दिसंबर में शादी के बंधन में बंधने वाली है.
1947 में 21 साल की गे गिब्सन अपने थियटर टूर के लिए एक्ट्रेस डोरीन मांटेल…
आरोपी खुद को अमेरिका की मॉडल बताकर 18 से 30 साल की लड़कियों से दोस्ती…
मशहूर कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की शादीशुदा जिंदगी को लेकर तलाक…
बिहार के दरभंगा में शनिवार को दहेज उत्पीड़न के एक आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची…
आगरा में ऐतिहासिक धरोहरों पर बुलडोजर की कार्रवाई पर सियासत गरमा गई है. समाजवादी पार्टी…
वीडियो में पीएम मोदी और सीएम योगी को लेकर बातें की गई है। युवाओ का…